गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

निशुल्क मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन

फतेहपुर। जनपद की रहने वाली डॉक्टर अर्शी जमाल ने निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर 45 मरीजों का चेकअप कर उन्हें दवा मुहैया कराई है। 
अर्शी जमाल के द्वारा लगातार फतेहपुर शहर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर गरीब महिलाएं एवं बच्चों को होम्योपैथिक दवाइयां मुहैया कराई जाती हैं। बाकरगंज की रहने वाली डॉक्टर अर्शी जमाल ने बताया कि हम लोग लगातार कैंप लगाकर उन महिलाओं व बच्चों का इलाज निशुल्क करते हैं जो वास्तविक रूप में कमजोर हैं। डॉक्टर अर्शी जमाल के पिता डॉ० अरशद जमाल जो कि होम्योपैथिक फिजिशियन हैं और इनके पिता के द्वारा भी निशुल्क कैंप लगाए जाते हैं। अपने पिता की मेहनत और गरीबों के प्रति इतना प्रेम देखकर डॉक्टर अर्शी जमाल ने भी ठाना है कि मैं भी गरीब लोगों की पूरी तरीके से सहायता एवं मदद करूंगी। अर्शी जमाल जोकि BHMS, राजस्थान से स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने बताया कि आज के दौर में होम्योपैथिक के द्वारा सफल इलाज किया जाता है। आज निशुल्क कैंप लगाकर उन्होंने अपने क्लीनिक पर 45 लोगों का निशुल्क दवा वितरण की है। बातचीत के दौरान डॉक्टर अर्शी जमाल ने बताया कि हमारा यह कैंप निशुल्क लगातार जारी रहेगा और गरीबों लोगों को वितरण और दवाई भी लगातार दी जाएगी। इस मौके पर डॉक्टर अर्शी जमाल एवं स्टाफ के लोग मौजूद रहे हैं।

महाकुम्भ_2025: लोगों की गिनती करने के लिए पहली बार AI का इस्तेमाल

सरकार ने महाकुम्भ में आए 65 करोड़ लोगों की गिनती कैसे की। क्या आपके मन में भी ऐसे सवाल है? तो आप को इस खबर से हर सवाल का जवाब मिलेगा।
हमारे देश में बहुत सारे लोग और अखिलेश यादव जैसे नेता हैं, जिन्हें इन आंकड़ों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है।आइए हम आपको बताते हैं कि सच क्या है?
योगी सरकार ने इस महाकुंभ मेला क्षेत्र में आए लोगों की गिनती करने के लिए पहली बार (AI) Artificial Intellegence का इस्तेमाल किया है। 
महाकुम्भ में ऐसे 500 कैमरे लगाए गए हैं। जो AI की मदद से इस्तेमाल होते हैं, और ये मेला क्षेत्र में आने वाले लोगों की गिनती तीन तरीकों से करते हैं।
पहला_ ये भीड़ के घनत्व का अनुमान लगाकर लोगों की गिनती करते हैं। इसमें ये देखा जाता है कि कितने क्षेत्र में एक वक्त पर कितने लोग मौजूद थे।
दूसरा_ मेला क्षेत्र में ऊपर से Head Count यानी लोगों के जो सिर दिख रहे होते हैं, उससे उनकी गिनती की जाती है।
तीसरा तरीका है_ Facial Recognition का, जिसमें AI कैमरों से लोगों के चेहरों की पहचान करके उनका एक Data बनाया जाता है, और ये सुनिश्चित किया जाता है कि जिन लोगों की गिनती हो रही है, उनमें एक व्यक्ति को एक से ज्यादा बार ना गिना जाए। हालांकि यहां आपको ये बात पता होनी चाहिए, कि अगर कोई व्यक्ति आज महाकुंभ के मेला क्षेत्र में आया है और इसके बाद 
वो अगले दिन फिर से ''मेला क्षेत्र'' में आता है तो उसकी गिनती दो बार होती है।
इसीलिए आप ये मानकर चलिए कि जो लोग एक से ज्यादा दिन महाकुम्भ के मेला क्षेत्र में आए होंगे, उन्हें एक से ज्यादा बार गिना गया होगा, हालांकि अनुमान है कि ऐसे लोगों की गिनती 1%  से भी कम होगी। जिससे सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर बहुत ज्यादा फर्क नही पड़ेगा।
मौजूदा समय में पूरी दुनिया में भीड़ की गिनती करने के लिए इसी AI सिस्टम की ही मदद ली जाती है। दुनिया में इसका सक्सेस रेट सबसे ज्यादा है, जो 90 से 99 पर्सेंट के बीच है। इससे भी बड़ी बात ये है कि जब वर्ष 2022 में कतर में फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था। या पिछले साल जब मक्का में हज यात्रा हुई थी, या उससे पहले वर्ष 2021 में जब टोक्यो में ओलम्पिक खेलों का आयोजन हुआ था। तब इन सारे आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों की गिनती AI टेक्नोलॉजी से ही की गई थी।
शाश्वत तिवारी (वरिष्ठ पत्रकार)

महाशिवरात्रि पर शहंशाह आब्दी ने किया मंदिर के मुख्य द्वार का लोकार्पण

- सीजेए के प्रदेश अध्यक्ष श्री आब्दी ने मंदिर निर्माण में किया था आर्थिक सहयोग
- इस दौरान प्रशासन एवं मीडिया का मेला कमेटी ने किया सम्मान
- महाशिवरात्रि पर लगा मेला जिसमें दूर दराज के लोग हुए उपस्थित 

फतेहपुर। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने ऐरायां ब्लॉक के इजूरा खुर्द गांव में नवनिर्मित मंदिर के मुख्य द्वार का शुभारंभ एवं लोकार्पण कर मिली-जुली संस्कृति एवं भाईचारा का उदाहरण पेश किया। इसके पहले उन्होंने मंदिर के निर्माण में दिव्यांश प्रताप सिंह के साथ आर्थिक मदद भी की। यह मंदिर उस मूर्ति के साथ स्थापित है जो खेत जोतते समय कुछ वर्ष पहले मिली थी। इस दौरान मेला और नौटंकी के कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। इस बीच पुलिस प्रशासन एवं मीडिया से जुड़े लोगों को मेला कमेटी द्वारा शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मेले में क्षेत्र के कई गांवों के लोगों ने उपस्थिति दर्ज की।
बताते चलें कि विकास खंड ऐरायां की ग्राम पंचायत इजूरा खुर्द में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्री पंच मुखी महादेव जी के अवतरण दिवस पर मेले का शुभारंभ हुआ। मंदिर के मुख्य द्वार का उद्घाटन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने किया। मेला कमेटी द्वारा फतेहपुर के वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद यासीन वारसी, थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, राज्य सलाहकार समिति के चेयरमैन ठाकुर अम्बरीष सिंह, प्रयागराज मण्डल चेयरमैन सलाहकार समिति इसरार अहमद मुमताज, उत्तराखंड प्रभारी पारुल सिंह, जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद एवं सोनू वर्मा, जिला महासचिव शारिब क़मर अज़मी, जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, जिला सचिव धीर सिंह यादव, खागा तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, खागा तहसील कोषाध्यक्ष ताज आब्दी, फतेहपुर शहर कार्यकारिणी सदस्य पंकज सक्सेना, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद, ऐरायां ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य जैगम हुसैन, भिटौरा ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य राहुल यादव के साथ ही वरिष्ठ उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, निरीक्षक आनंद वर्मा, आरक्षी रणवीर सिंह पटेल, आरक्षी इंद्रवीर कुमार, वरिष्ठ पत्रकार एवं मशहूर शायर शिवशरण बंधु, पत्रकार राजन तिवारी, गुलाब सिंह, एपी सिंह, सुमित कुमार, मुन्ना यादव का माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह मेला कमेटी अध्यक्ष ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह, भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लाक उपाध्यक्ष ठाकुर उग्रसेन सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान आयोजकों एवं आए अतिथियों ने संदेश देते हुए कहा कि जो लोग हिन्दू - मुस्लिम के बीच नफरत के बीज बोते हैं और आपस में एक मानव को दूसरे मानव से लड़वाने का कार्य करते हुए गंगा-जमुनी तहजीब को बदनाम करते हैं उनको इजूरा खुर्द जैसे गांव से सीख लेनी चाहिए। इतना ही नहीं मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए साधु संत के साथ मुस्लिम समाज ने भी लोकार्पण के बाद प्रसाद ग्रहण किया।बताते चलें की आज से तीन वर्ष पूर्व इसी गांव में श्री महादेव जी की मूर्ति एक आलू के खेत से प्रकट हुई थी जिसको देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो गई थी तब 18 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार वह दिन था जब श्री महादेव जी की मूर्ति इसी गांव में आलू के खेत से प्रकट हुई थी। तब से आज तक यहां भव्य मेला लगता है। सारा दिन लोगों ने मूर्ति दर्शन किया और रात को नौटंकी का आनंद लिया। हजारों की भीड़ एकत्र हो कर मेले का आनंद लेती रही। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष के साथ-साथ कमेटी से जुड़े उग्रसेन सिंह, प्रधान पति मनोज कैथल, भाकियू टिकैत के नेता ओम प्रकाश यादव, दुर्गेश सिंह, मैकू लाल, जोगेंद्र कुमार, अरविंद यादव, सुरेश वर्मा, मुन्नू सिंह, शन्नो महाराज, नरेंद्र यादव, रामबली पासवान आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

सरस्वती ज्ञान मंदिर में मना वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम से मिली सीख

- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए गगन यादव 
- विशिष्ट अतिथि के रूप में फायरब्रांड मीडिया लीडर शीबू खान ने दिया शिक्षा पर संदेश
- प्रबंधक राजेश सिंह एवं प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने जताया आभार 

फतेहपुर। बिंदकी क्षेत्र के गोंधैया स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत सहित कई बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। वहीं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से शिक्षा का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक भी किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन रिफॉर्म्स ऑर्गनाइजेशन (आईआरओ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा नेता गगन यादव तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव एवं फायरब्रांड मीडिया लीडर शीबू खान के साथ ही साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, उत्तराखंड प्रभारी पारुल सिंह, प्रयागराज मण्डल चेयरमैन (सलाहकार समिति) इसरार अहमद मुमताज, जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला महासचिव शारिब क़मर अज़मी, जिला उपाध्यक्ष सोनू वर्मा, जिला सचिव धीर सिंह यादव, सदस्य पंकज सक्सेना तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश यादव, चौधरी राजेश यादव, वीरेंद्र यादव ग्राम प्रधान, जिला पंचायत प्रतिनिधि सिजौली गणेश वर्मा, शिव सिंह यादव पूर्व प्रधान, नीरज साहू कानपुर, धर्मेंद्र वर्मा विधी हॉस्पिटल अमौली सहित कई अन्य लोग बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित हुए।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गगन यादव एवं अति विशिष्ठ अतिथि शीबू खान व अन्य ने अपने संबोधन में शिक्षा को मजबूत बनाने की बात कही तथा वक्ताओं ने उपस्थित अभिभावकों को शिक्षा के प्रति कई नसीहतें देकर बच्चों को शिक्षित बनाने की बात कही है। समारोह में विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह एवं प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आधुनिक तकनीकि सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ राजेंद्र वर्मा, रामवीर, गौरव, काजल, विनीता, ज्योति, नीलम, खुशी, प्रियंका, इशिका सहित कार्यक्रम का निर्देशन मनोज यादव, समरनाथ एवं मुन्ना आचार्य मौजूद रहें। वहीं कार्यक्रम में शालिनी, साक्षी, वैष्णवी, जानवी, प्रतिष्ठा, आदित्य, प्रिंस, बीनू, आदित्य, हर्ष, अमन, आयुष, अभियांश पटेल आदि स्कूल के छात्र - छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी।

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

वार्षिकोत्सव में बड़ी-बड़ी राजनीतिक हस्तियों का लगा जमावड़ा

- सरकार और प्रतिपक्ष दिखा एक ही मंच पर
- शिक्षा एवं भाईचारे पर दिया गया बल
- सीजेए ने पत्रकारों को आवास देने की करी चर्चा

फतेहपुर। प्रजातंत्र जूनियर हाई स्कूल पट्टी शाह के 75 वर्ष पूरे होने पर अतहर हुसैन मजहर हुसैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अमृत महोत्सव में आयोजित वार्षिकोत्सव में सरकार एवं विपक्ष एक ही मंच पर दिखाई दिया। अध्यक्ष शाहिद रजा नकवी, मजहर सलमान, मजहर मोइन, सिकंदर गनी, वरिष्ठ पत्रकार सीमाब नकवी के नेतृत्व में अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, राकेश सचान, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सांसद नरेश उत्तम पटेल, जखनिया विधायक बेदी राम,पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, चेयरमैन नगर पालिका परिषद फतेहपुर राजकुमार मौर्य, हथगाम नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दुरबीन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रीता प्रजापति आदि बड़ी राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। इसके पहले विद्यालय के संस्थापकों अतहर हुसैन नकवी एवं मजहर हैदर नकवी उर्फ मज्जू मियां को श्रद्धांजलि दी गई।

बताते चलें कि खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम ब्लॉक स्थित पट्टी शाह में पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण के कैबिनेट मंत्री एवं चर्चित नेता ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जैसे रिचार्ज के बिना मोबाइल धारक बेचैन हो जाते हैं इस तरह इस तरह शिक्षा के बिना भी हमें बेचैन रहना चाहिए क्योंकि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीता है वही दहाड़ता है, जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा फिर सावित्रीबाई फुले का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हीं की देन है कि द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति है। महात्मा बुद्ध की तरह बुद्धि की शरण में जाइए। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की तरह वे मांग करते हैं कि वन नेशन वन एजुकेशन की व्यवस्था लागू की जाए और सबको समान शिक्षा दी जाए।
नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि शिक्षा के प्रचार प्रसार में प्राइवेट स्कूलों का बड़ा योगदान है। यह भाईचारे की ही बात है कि इस स्कूल में ब्राह्मण प्रिंसिपल और मालिक मुसलमान हैं। आज इसी भाईचारे को खत्म किया जा रहा है जिसे बचाने की जरूरत है। देश तभी मजबूत होगा जब आपसी भाईचारा और समरसता रहेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की सपा सरकार के काम आज भी बोलते हैं। हिंदू मुस्लिम हमेशा साथ रहकर जीने की कला सीख चुके हैं। कुछ लोग खुराफात करके इस मेल मिलाप को खत्म करना चाहते हैं जिसे समाजवादी विचारधारा के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे। सांसद नरेश उत्तम पटेल ने स्वर्गीय मजहर हैदर नकवी उर्फ मज्जू मियां के राजनीतिक संबंधों की चर्चा की और छात्र-छात्राओं से कहा कि दुनिया के पैमाने पर जानकारी हासिल करते रहना पड़ेगा। आज बच्चों के सामने अंधेरा है कि वे पढ़ लिखकर क्या करें, एक न एक दिन यह अंधेरा दूर होगा।
नगर पालिका परिषद फतेहपुर चेयरमैन राजकुमार मौर्य, हथगाम नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू, अजहर गौरा, रीता प्रजापति, वीरेंद्र यादव, एमएलसी दीपक सिंह, दुरबीन सिंह, अब्दुल काफी आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया।लगातार 45 वर्षों तक स्कूल में सेवा दे चुके हृदय राम पांडेय का अतिथियों ने शाल भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला पंचायती राज अधिकारी उपेंद्र राज, बीडीओ हथगाम विपुल विक्रम सिंह चौहान, एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा, थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज, सपा जिला महासचिव चौधरी मंजर यार, सपा नेता सऊद अहमद, सपा नेता अरुणेश पांडेय, भाजपा नेता फैजान रिज़वी, खतीब प्रधान, कलीम प्रधान, गोवर्धन मौर्य, डॉ अतहर रिजवी कौशांबी, मोती उद्दीन,रमेश सिंह वैद्य, रमेश यादव, बिंदा प्रसाद मौर्य, इशरत खान, अजीत सिंह प्रधान, सुरेंद्र मौर्य प्रधान, शायर डॉक्टर वारिस अंसारी, मो.हसन प्रधान, लल्ला बाबू, शेख मुस्तफा आदि अनेक विशिष्ट लोग मौजूद रहे। प्रबंधक खुर्शीद अब्बास, गोविंद राम साहू, राज बहादुर सिंह यादव व्यवस्था प्रमुख रहे। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों बच्चों में रमशा परवीन, उजरा परवीन, काजल मौर्य, अनामिका यादव, प्रियांशी देवी आदि अनेक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिल जीत लिया। 


सीजेए ने मंत्री से की पत्रकारहित की चर्चा

कार्यक्रम में शिरकत करने आए पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर से साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के पदाधिकारियों ने भेंट कर जनपद के पत्रकारों की स्थिति एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में पत्रकारों को प्राथमिकता से आवास दिए जाने की बात की।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी तथा जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर से पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर पंचायतों में रहने वाले पत्रकारों को आवास का लाभ दिए जाने की मांग करते हुए चर्चा की जिस पर मंत्री राजभर ने आश्वासन दिया है।

#cyberjournalistassociation #cja #shibukhan

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...