गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

निशुल्क मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन

फतेहपुर। जनपद की रहने वाली डॉक्टर अर्शी जमाल ने निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर 45 मरीजों का चेकअप कर उन्हें दवा मुहैया कराई है। 
अर्शी जमाल के द्वारा लगातार फतेहपुर शहर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर गरीब महिलाएं एवं बच्चों को होम्योपैथिक दवाइयां मुहैया कराई जाती हैं। बाकरगंज की रहने वाली डॉक्टर अर्शी जमाल ने बताया कि हम लोग लगातार कैंप लगाकर उन महिलाओं व बच्चों का इलाज निशुल्क करते हैं जो वास्तविक रूप में कमजोर हैं। डॉक्टर अर्शी जमाल के पिता डॉ० अरशद जमाल जो कि होम्योपैथिक फिजिशियन हैं और इनके पिता के द्वारा भी निशुल्क कैंप लगाए जाते हैं। अपने पिता की मेहनत और गरीबों के प्रति इतना प्रेम देखकर डॉक्टर अर्शी जमाल ने भी ठाना है कि मैं भी गरीब लोगों की पूरी तरीके से सहायता एवं मदद करूंगी। अर्शी जमाल जोकि BHMS, राजस्थान से स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने बताया कि आज के दौर में होम्योपैथिक के द्वारा सफल इलाज किया जाता है। आज निशुल्क कैंप लगाकर उन्होंने अपने क्लीनिक पर 45 लोगों का निशुल्क दवा वितरण की है। बातचीत के दौरान डॉक्टर अर्शी जमाल ने बताया कि हमारा यह कैंप निशुल्क लगातार जारी रहेगा और गरीबों लोगों को वितरण और दवाई भी लगातार दी जाएगी। इस मौके पर डॉक्टर अर्शी जमाल एवं स्टाफ के लोग मौजूद रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...