फतेहपुर। गुरुवार को ज़िला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी श्री रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आरसेटी के क्रिया कलापों की समीक्षा हुई है।
संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा द्वारा जून 24 तिमाही तक की प्रशिक्षण की स्थिति एवं लाभार्थियों द्वारा स्वयं का रोजगार स्थापित करने से संबंधित अवगत कराया गया, जिस पर अध्यक्ष द्वारा संतोष प्रकट किया गया। साथ ही यह निर्देश दिए गए कि शासन स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से भी प्रशिक्षण के बारे में अवगत कराए जिससे उसका लाभ सही व्यक्ति को मिल सके तथा उसका जीवन बेहतर हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें