सोमवार, 30 दिसंबर 2024

वरिष्ठ पत्रकार एपी सिंह मनोज को शत् शत् नमन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र मानवी मीडिया के संस्थापक एवं संपादक रहे स्वर्गीय आद्या प्रसाद सिंह (ए पी सिंह मनोज) की 20वीं पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया। इनका जन्म आजमगढ़ के अतरौलिया में हुआ था। उनकी पढ़ाई-लिखाई आजमगढ़ कोयलसा इंटर कॉलेज, बुढ़नपुर मे हुई, तथा आप कई विभागों में अपनी सेवाये दी जिसमें गांधी आश्रम, बस्ती हरैया (तहसील) में अर्थ संख्या विभाग, गोदरेज कम्पनी, एवं भारतीय जीवन बीमा निगम मे लखनऊ मंडल के लाल बाग शाखा में वरिष्ठ सहायक कार्यरत रहे। 
आप आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर गीतकार भी रहे है। आपका देहावसान 29 दिसंबर 2004 को हुआ तथा आपकी धर्म पत्नी का देहांत 27 दिसंबर 1990 को हुआ।
आपके पिता जमीदार थे, जमींदारी प्रथा समाप्त होने के उपरांत भारतीय डाक विभाग में पोस्ट मास्टर रहे, इनके एक छोटे भाई स्वर्गीय श्यामल सिंह (श्यामल निश्चल) जो मुम्बई से प्रकाशित धर्मयुग पत्रिका में संवाददाता थे। आपकी पांच बहन एवं तीन पुत्र रजनीश प्रताप सिंह, दिनेश प्रताप सिंह ,शैलेश प्रताप सिंह तथा एक पुत्री हैं। जिनमें शैलेश प्रताप सिंह वर्तमान में मानवी मीडिया के संरक्षक है।
स्वर्गीय आद्या प्रसाद सिंह (ए पी सिंह मनोज) ने ही अपने पौत्री मानवी सिंह के नाम से वर्ष 2000 में मानवी मीडिया समाचार पत्र का शुभारंभ कियाl
स्वर्गीय ए पी सिंह मनोज ने अपने चचेरे भाई अनुज, भांजे, बेटे और कई रिश्तेदारों को अपने व्यव्हार पर कई सरकारी विभागों में नौकरी भी लगवाई, आपके चचेरे बाबा स्वर्गीय कालिका सिह स्वतंत्रता सग्राम सेनानी रहे हैं। आपके परिवार में शिक्षा का विशेष महत्व रहा आपके सभी नाती - पोते स्नातक परास्नातक हैं। श्री सिंह की हार्दिक इच्छा थी कि वह मान्यता प्राप्त पत्रकार रहे परंतु उनकी यह इच्छा उनके रहते पूरी ना हुई, उनके छोटे पुत्र शैलेश प्रताप सिंह ने राज्य मुख्यालय की मान्यता लेकर उनकी इस इच्छा को पूरा किया।

@शाश्वत तिवारी

शनिवार, 28 दिसंबर 2024

महाकुंभ से पहले एनडीआरएफ टीम ने नाविक संगठन को दिया आपदा प्रशिक्षण

महाकुंभ नगर: 11 एनडीआरएफ, वाराणसी की टीमें, मनोज कुमार शर्मा, उप-महानिरीक्षक के दिशा -निर्देशन में आपदा प्रबंधन व प्रशिक्षण हेतु वृहद पैमाने पर सामुदायिक जागरूकता, स्कूल सुरक्षा एवं क्षमता निर्माण के कार्यक्रम के अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज 28 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम 11J टीम कमांडर निरीक्षक अनिल कुमार व टीम के द्वारा पक्का घाट संगम प्रयागराज में लगभग 90 नाविक जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में आगामी महाकुंभ को देखते हुए पानी मे डूबने से कैसे बचे तथा आने वाले श्रृद्धालुओं को कैसे ध्यान रखे, सी पी आर देने का तकनिक, इंप्रोवाइज राफ्ट बनाने तकनीक व उपयोग तथा अस्पताल ले जाने पूर्व चिकित्सा आदि की जानकारी दी गयी साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने स्ट्रेचर बनाना, फर्स्ट एड देना, सर्पदंश के समय उपचार देने के तरीके शामिल थे। आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के तरीके बताएं गए। तथा करीब 90 स्थानिय नाविक को जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी लोगो को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जल पुलिस प्रभारी जनार्दन जल पुलिस बल के साथ तथा विभिन्न घाटो पे नाव चलाने वाले आम नागरिक उपस्थित थे।

पूर्व पीएम को पत्रकार संगठन सीजेए ने दी श्रद्धांजलि, रखा गया मौन

- राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के निर्देशन पर प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला इकाई ने रखी श्रद्धांजलि सभा 

फतेहपुर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं अर्थशास्त्री डॉ० मनमोहन सिंह के निधन पर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला इकाई फतेहपुर द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संगठन के जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी एवं राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान के निर्देश पर समस्त इकाइयों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इसी कड़ी में बताया कि जनपद इकाई द्वारा करम मोहम्मद जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद द्वारा बताया गया कि भारत देश में आर्थिक सुधारों के महानायक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन होने पर जिला कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जिसमें पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शिरकत करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी आत्मा की शांति की भगवान से प्रार्थना की है।
वहीं दूसरी ओर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के प्रदेशाध्यक्ष ने भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की है। बताते चलें कि भारत के 13वें प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर समूचे देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धांजलि सभा की खबर आ रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को पत्रकार संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी की अगुवाई में उनके निज आवास/कैम्प कार्यालय बहेरा सादात में श्रद्धांजलि सभा आहूत की गई जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला गया है।

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024

महाकुंभ - 2025: कौन सा अखाड़ा सबसे पहले डुबकी लगाएगा, स्नान के दौरान कौन करेगा सबसे पहले संगम में प्रवेश?

महाकुंभ के दौरान सबसे पहले डुबकी नागा साधुओं के द्वारा लगाई जाती है। भारत में नागा साधुओं के कुल 13 अखाड़े हैं और अंग्रेजों के समय से ही यह तय किया गया है कि, कब कौन सा अखाड़ा महाकुंभ में सबसे पहले डुबकी लगाए। यही क्रम आज तक भी चला आ रहा है। नागा साधुओं के शाही स्नान करने के बाद ही आम लोग पवित्र नदियों में डुबकी लगा सकते हैं। नागा साधुओं को धर्म का रक्षक कहा जाता है, और इसीलिए उन्हें विशेष सम्मान देने के लिए सबसे पहले शाही स्नान की अनुमति है। ऐसे में सवाल उठता है कि, प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ के दौरान कौन सा अखाड़ा सबसे पहले शाही स्नान करेगा और स्नान के दौरान कौन सबसे पहले पवित्र नदी में प्रवेश करेगा? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं - 

कौन करेगा शाही स्नान, जानिए कैसे तय होता है?
महाकुंभ के दौरान कौन सा अखाड़ा सबसे पहले शाही स्नान करेगा इसका निर्णय वर्षों पहले हो चुका है। अखाड़ों के बीच कोई टकराव न हो इसलिए यह व्यवस्था अंग्रेजों के काल में स्थापित की गई थी। इस परंपरा के अनुसार, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ और कुंभ के दौरान सबसे पहले पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े को शाही स्नान की अनुमति है। वहीं हरिद्वार में कुंभ लगने पर निरंजनी अखाड़ा सबसे पहले शाही स्नान करता है। उज्जैन और नासिक में जब भी कुंभ मेला लगता है तो जूना अखाड़े को सबसे पहले शाही स्नान करने की अनुमति है। ऐसे में साल 2025 में होने वाले महाकुंभ के दौरान सबसे पहले पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े को सबसे पहले शाही स्नान की अनुमति होनी चाहिए। हालांकि, कुछ मतभेदों की वजह से इस बार शाही स्नान को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है। 
सबसे पहले कौन करता है शाही स्नान?
महाकुंभ में जो भी अखाड़ा सबसे पहले डुबकी लगाता है, उस अखाड़े के महंत या सर्वोच्च पदासीन संत सबसे पहले पानी में उतरते हैं और अपने अखाड़े के इष्ट देव को सबसे पहले स्नान करवाते हैं। इसके बाद खुद स्नान करते हैं, फिर अखाड़े के अन्य साधु-संन्यासी भी पवित्र नदी में स्नान करते हैं। इसके बाद बारी-बारी से सभी 13 अखाड़ों के नागा साधु स्नान करते हैं। नागा साधुओं के स्नान करने के बाद ही अन्य लोगों को डुबकी लगाने की इजाजत दी जाती है।  

महाकुंभ में स्नान का फल
महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं। साथ ही आध्यात्मिक और मानसिक विकास भी महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद होता है। माना जाता है कि, जो व्यक्ति श्रद्धा के साथ महाकुंभ में स्नान करता है, उसकी कई मनोकामनाओं को ईश्वर पूरा कर देते हैं। महाकुंभ के दौरान ग्रह नक्षत्रों की स्थिति ऐसी होती है कि नदी का जल अमृत बन जाता है, इसीलिए महाकुंभ में स्नान करने को बेहद शुभ माना गया है।
@शाश्वत तिवारी
(लेखक स्वतंत्र पत्रकार है)

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

गौतम बुद्ध तकनीकि संस्थान में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन, 38 छात्र हुए चयनित

प्रयागराज। जी0बी0टी0आई0 (गौतम बुद्ध टेक्निकल इंस्टीट्यूट) में दिनांक 26-12-2024 को कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। इस कैंपस प्रक्रिया में बजाज मोटर्स प्रा0लि0, साटा विकास प्रा0 लि0, पी0पी0ए0पी0 व अभिजीत इन्डस्ट्रीज़ के प्रतिनिधियों द्वारा लिखित व साक्षात्कार के माध्यम से 38 छात्रों का चयन किया गया है।
इस कैंपस चयन प्रक्रिया में पाॅलिटेक्निक डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिक्ल व इलेक्ट्रानिक्स ब्राॅच 2023 व 2024 बैच के पास आउट अभ्यर्थियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर 60 में से 38 छात्रों को चुना गया जिन्हें स्टारर्टिंग रू0 2.64 लाख का पैकेज दिया गया। चयनित छात्रों में दिव्या निषाद, रागिनी पाल, शरद पटेल, शिवम मौर्य, चन्दन कौशल, आशुतोष सिंहा, ऋषभ श्रीवास्तव, कमल निशाद, जय तिवारी आदि शामिल हैं। इस चयन से गौतम बुद्ध तकीनीकि संस्थान के छात्र-छात्रों में काफी उत्साह है। गौतम बुद्ध तकीनीकि संस्थान संस्थान के डायरेक्टर अबरार अहमद ने चयनित सभी छात्रों को बधाई व शुभकामनाऐं दी साथ ही बजाज मोटर्स प्रा0लि0, साटा विकास प्रा0 लि0, पी0पी0ए0पी0 व अभिजीत इन्डस्ट्रीज़ के अधिकारियों का सफल कैंपस प्लेसमेंट के लिए आभार व्यक्त किया। श्री अबरार अहमद जी ने चयनित सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि पूरी संस्थान में शिक्षा ले रहे विद्यार्थी उनके पारिवारिक सदस्य हैं और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। श्री अबरार अहमद जी ने कहा कि गौतम बुद्ध संस्थान विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। जहां शिक्षा के बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाने के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रदान करवाने में भी अग्रणी है। डायरेक्टर महोदय ने कहा कि सफल जीवन का कोई शार्टकट नहीं है, शिक्षा प्रोग्रेस की वह मास्टर की जिससे तरक्की के सारे द्वार खोले जा सकते है किसी भी क्षेत्र में तरक्की पाने के लिए एजूकेटेड होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से पढ़ाई के साथ साथ प्लेसमेंट की तैयारी करवाई जाती है। आने वाले समय में आप सभी छात्र जीवन से व्यवसायिक जीवन में प्रवेश करने वाले हैं। अपने व्यवसायिक जीवन में पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी और ऐसी कार्यकुशलता से काम करें कि दिन-प्रतिदिन आप सभी उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हों और अपने परिवार व काॅलेज का नाम रौशन करें। 

प्रयागराज के टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रों को सैय्यद तकी आब्दी ने दिया फेयरवेल पार्टी

- सैय्यद तकी आब्दी ने फेयरवेल पार्टी देते हुए निकाला गाड़ियों का काफिला, कराया शहर भ्रमण

प्रयागराज। टैगोर पब्लिक स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्रों के बिदाई समारोह के मौके पर स्कूल परिसर में टीचरों द्वारा एक भव्य प्रोग्राम का आयोजन करते हुए सभी छात्र - छात्राओं को उपहार दिया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नम आंखों से बिदा किया गया। अध्यापकों ने आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास दिलाया कि हमारे स्कूल के सभी छात्र - छात्राएं अच्छे नंबरों से पास हो कर देश के साथ साथ टैगोर पब्लिक स्कूल का नाम भी रौशन करेंगे। इस मौके पर प्रिंसिपल अर्चना तिवारी, क्लास टीचर रश्मी सिंह, सब्जेक्ट टीचर सौरभ मल्होत्रा सहित स्कूल का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।  
इसके बाद देश के शीर्ष पत्रकार संगठन में शुमार साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी के पुत्र एवं कॉलेज के छात्र सैय्यद तकी आब्दी उर्फ अर्शु आब्दी की अगुवाई में तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ शहर का भ्रमण करते हुए जश्न मनाया गया और एक होटल में छात्र -  छात्राओं को पार्टी भी दी गई। इस मौके पर सय्यद तकी आब्दी के साथ इनकी टोली के कामरान, रशाद, उमर, रेहान, प्रफुल, यश चौरसिया सहित अन्य छात्र प्रमुखता से मौजूद रहे तथा सभी ने एक दूसरे को अच्छे नंबरों से पास हो कर कामयाबी हासिल करने की शुभ कामनाएं दी हैं।

शनिवार, 7 दिसंबर 2024

भारतीय परम्परा निभाने का संदेश: यहां हो रहा 12 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

प्रयागराज: विश्व के इतिहास में पहली बार द्वादश ज्योतिर्लिंगों को समर्पित 12 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण के महायज्ञ के अधिष्ठाता स्वामी ब्रिजेशानन्दजी महाराज पीठाधीश्वर मनकामेश्वर धाम लालापुर के द्वारा जिसमे 21 केंद्रों के माध्यम से 12 करोड़ पार्थिव शिवलिंग बनाये जा रहे है।
शिवलिंग निर्माण के आज 23वे दिन, यहां मुख्य कार्यक्रम केंद्र स्थल पर पूज्य गरूदेव के सानिध्य में भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव पँडित साधू तिवारी ने अपने बुजुर्ग पिताजी श्रीकान्त तिवारी उर्फ नीलकंठ तिवारी का 79वा जन्मदिन भव्य उत्सव के साथ मनाया। इस समारोह का मुख्य आकर्षण विश्व प्रसिद्ध, मां अन्यायपूर्ण का रूप "गिर गाय" के दूध से बने खोये का बना केक था, जो पूज्य गुरुदेव ने प्रसाद स्वरूप तैयार करवाया।
प्रयागराज मेजा के परानीपुर स्थित सुप्रसिद्ध बाबा धाम में विश्व के इतिहास में पहली बार द्वादश ज्योतिर्लिंगों को समर्पित 12 करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण के महायज्ञ के अधिष्ठाता स्वामी ब्रिजेशानन्दजी महाराज, पीठाधीश्वर मनकामेश्वर धाम, लाला पुर, प्रयागराज के द्वारा किया जा रहा है। यहां 21 केंद्रों के माध्यम से 12 करोड़ पार्थिव शिवलिंग दिनरात बिना रुके लगातार बनाये जा रहे है।
आज के समय जब ज्यादातर लोग अपना और अपने बच्चों का जन्मदिन के लिए नाच गाना, चका चौंध के साथ, बड़े बड़े होटलों में लाखों रुपए लुटा रहे है, वही आज भी कई लोग अपनी सनातन परंपरा का निर्वाह करते हुए अपनी नई पीढ़ी को संतों व बुजुर्गों का समान के साथ साथ इन भारतीय परम्परा को निभाने का संदेश दे रहे है। 
सनातन परंपरा के निर्वाह के इसी क्रम में भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव पँडित साधू तिवारी (पांच भाई व चार बहन) ने शास्त्री सदन परिवार के मुखिया श्रीकांत तिवारी उर्फ नीलकण्ड तिवारी का जन्मदिन सनातनी विधि से हर वर्ष संतो के सानिध्य में, मंदिर व आश्रम में भव्य पूजार्चना के साथ, संतो के सानिध्य में मनाते आए है। 
बताते चले कि शास्त्री सदन परिवार, मिर्जापुर जिले में भारतीय सनातन परंपरा के निर्वाह के साथ साथ अपने बड़े बुजुर्गों के मान सम्मान के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया है।

गुरुवार, 5 दिसंबर 2024

गुजरात के स्वामी निरंकारनंद बने महामंडलेश्वर, हुआ पट्टाभिषेक

- महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम अखाड़े ने दी उपाधि
 
प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द जी का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की उपाधि दी। स्वामी निरंकारनन्द जी कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़कर समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य किया है, एवं कई संस्थाओं के संस्थापक भी है l वर्तमान समय में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के केंद्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।
अखाड़ा परिषद के संतों का मानना है कि संतों का काम सिर्फ धर्म कर्म के लिए समाज को एकत्रित करना मात्र नहीं है बल्कि देश और देशवासियों की रक्षा सुरक्षा तथा उनके धर्म संस्कार को संरक्षित करते हुए नई पीढ़ी को धर्म संस्कार से विमुख होने से रोकना भी है। इसके बाद इस संत समागम में आए संतों को श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़ा परिषद के तरफ से उनके उपयुक्त दायित्व से मनोनीत किया गया। गुजरात से ही आए एन. एन. तिवारी को निरंकार नंद गिरी महराज नामकरण कर श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर के रूप में मनोनयन किया गया। इसी तरह स्वामी अमरनाथ जी को उनके गुरु स्वामी कृष्णानंद ने स्वामी अमरेश्वर गिरि नाम दिया गया तद उपरान्त अमरेश्वर नंद का भी महामंडलेश्वर के पद पर मनोनयन किया गया। इस दौरान संतो को प्रमाण पत्र भी दिया गया। जूना अखाड़े में अलग हुए महंत चेतन गिरी नवगठित श्री संत गुरुदत्त अखाड़े के संरक्षक रूप में इस संस्कार समारोह में मौजूद थे। इस अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष गोल्डन गिरी महाराज व सचिव एवं प्रवक्ता श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर कृष्णा नन्द गिरि ने नए महामंडलों को सनातन धर्म के प्रचार और कुंभ में भाववाचक के लिए काम करने का संकल्प दिलाया। अखाड़े के संस्थापक अध्यक्ष आदित्य आनंद गोल्डन गिरी महाराज ने कहा जगतगुरु नीला गिरी महाराज के सानिध्य में कृष्णा नंद गिरि महाराज के नेतृत्व में संत समाज के साथ यह अखाड़ा एक जुट होकर संत समाज के साथ-साथ हिंदू समाज को भी एक सनातनीय आधार देगा तथा देश और देशवासियों की रक्षा सुरक्षा के लिए देश हित में कार्य करेगा। इस अवसर पर महामंडलेश्वर बने श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर निरंकार नंद गिरी जी ने कहा कि हमने भगवा धारण इसलिए किया है कि हम देश के काम आ सके, अपने धर्म की जय जयकार कर अपने धर्म के खिलाफ समाज में व्याप्त कुरीतियों से लड़ सकें। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म की प्राचीनता ही आधुनिकता को नई सोच व समझ के साथ अपने संस्कार से जोड़ने और जुड़ने की ताकत देती है। सनातनी युवाओं सनातन धर्म को जानो ओर इससे जुड़ इस ओर नई ऊर्जा से आगे बढ़ो। अतिथि के रूप में आमंत्रित परिवर्तन योगेश संस्था की तरफ से संस्था के संस्थापक योगेश त्रेहन ने संतों को अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया और संस्था के संरक्षक ॐ ऋषि चंद्र भूषण मिश्र कौशिक ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी जिस विज्ञान की चर्चा कर धर्म से विरक्त हो रही वास्तविकता में उन्हें जानना चाहिए कि सनातन धर्म उस विज्ञान को भी अपने अंदर समाहित करती है।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए संत व आस्थावान ज़न उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से संजय पांडे, सीमा सिंह, संजय शर्मा, शिव सखा, सोनू सिंह, दिलीप जायसवाल और सर्वजन सेवा, आंगनबाड़ी, हिन्दू परिषद, ब्राम्हण सभा से तमाम विशिष्ट जन और स्थानीय अतिथि उपस्थित रहे हैं।

बीना पटेल के घर पहुंचकर सपा नेता राजेश यादव ने बंधाया ढांढस

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी की नेत्री बीना पटेल के पिता के निधन के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता राजेश यादव ने शोकाकुल परिवार पहुंचकर ढांढस बंधाया है।
बताते चलें कि पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता राजेश यादव ने समाजवादी पार्टी की नेत्री बीना पटेल के दिवंगत पिता बद्री प्रसाद उर्फ बदलू जो समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थें, के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पूर्व मंत्री श्री यादव ने कहा कि हमारे संरक्षक एवं मार्गदर्शक का निधन संगठन एवं समाज के लिये अपूर्णीय क्षति है। पूर्व मंत्री श्री यादव ने श्री पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व परिजनों और समर्थकों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बीना पटेल के समाजवादी पार्टी के संबंध एवं शीर्ष नेतृत्व के आश्वासन का बखान किया वहीं समाजवादी पार्टी की विचारधारा एवं भविष्य की रणनीति पर भी बात रखी है। उन्होंने 2027 में उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की बात कही है।

बुधवार, 4 दिसंबर 2024

अवैध प्लॉटिंग पर युवा विकास समिति का अल्टीमेटम

फतेहपुर। युवा विकास समिति उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी फतेहपुर को शिकायती पत्र भेजा गया है जिस पर सौरा गांव सभा में रोड के किनारे कि भूमि को गंगा रत्न व राकेश कुशवाह द्वारा नियमों को दरकिनार कर अवैध प्लाटिंग कर जमीन बेची जा रही है जिससे सरकारी राजस्व को घाटा लग रहा है। कृषि योग्य भूमि को प्लाट के रूप में विकसित कर खरीदी बिक्री के लिए नियमानुसार डायवर्सन करना पड़ता है।
एक से अधिक प्लाट काटने के बाद नियमानुसार कॉलोनाइजर एक्ट के तहत सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद उसकी खरीदी बिक्री होनी चाहिए। लेकिन, प्लॉटर्स बिना पंजीयन के ही न केवल आवासीय कालोनी तान दे रहे हैं हैं बल्कि खेत खलिहान का आवास के रूप में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग तक कर रहे हैं। नियमानुसार निजी भूमि पर कालोनी का निर्माण कराने से पहले लाइसेंस लेना पड़ता है। कालोनाइजर को ट्रांसफार्मर, पानी, सड़क का निर्माण कराना होगा। पार्क के लिए भूमि आरक्षित रखनी होगी। टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग से भी कालोनी निर्माण के लिए अनुमति लेनी होगी। अवैध प्लाटिंग के जरिए करोड़ों रुपए की राजस्व चोरी होती है। कृषि भूमि पर आवासीय क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग बेची जाती है। वर्तमान में अवैध प्लाटिंग करने वाले  राजस्व को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहे हैं। युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा है कि जल्द अवैध प्लाटिंगो पर कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा।

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

वांछित अपराधी के विरुद्ध अपराध शाखा की हुई कार्यवाही

- उपनिरीक्षक योगेश सिंह ने की कार्यवाही

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित एवं वारंटियों की गिरफ्तारी तथा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपराध शाखा भी मुस्तैदी से काम करती नजर आ रही है।
इसी क्रम में अपराध पर पुलिस की चोट करते हुए तेज तर्रार उपनिरीक्षक योगेश सिंह ने न्यायालय द्वारा निर्गत 82 सीआरपीसी का नोटिस तामीला कराने हेतु अपराध शाखा फतेहपुर द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 76/2019 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना असोथर जनपद फतेहपुर मे वांछित चल रहे अभियुक्त राहुल उर्फ महेश पुत्र राम शंकर निवासी ग्राम बहरामपुर थाना थरियांव जनपद फतेहपुर के घर के दरवाजे में गवाहों के समक्ष नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई गई है।

सोमवार, 2 दिसंबर 2024

भारत की मदद से भूटान में स्थापित होंगी विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं

थिम्पू। भारत की वित्तीय सहायता से क्रिकेट और शूटिंग के लिए भूटान में स्थापित होने वाले रामा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की रविवार को आधारशिला रखी गई। भूटान में भारत के राजदूत सुधाकर दलेला ने प्रधानमंत्री ल्योंचेन शेरिंग तोबगे और भूटान ओलंपिक समिति के अध्यक्ष प्रिंस जिग्येल उग्येन वांगचुक की उपस्थिति में यहां भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लिया।
भूटान-भारत मैत्री परियोजना के तहत बनने जा रहे रामा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भूटान में क्रिकेट और शूटिंग के लिए एक परिवर्तनकारी केंद्र के रूप में माना जा रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुविधाएं होंगी। 39 एकड़ में फैले इस परिसर में क्रिकेट के मैदान, शूटिंग रेंज, एथलीट आवास और सहायक सुविधाएं जैसे कि व्यायामशाला और चिकित्सा सेवाएं भी शामिल होंगी, जो कि भूटान में खेलों के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
थिम्पू स्थित भारतीय दूतावास ने आधारशिला समारोह से संबंधित भूटान क्रिकेट काउंसिल बोर्ड की एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा इस महत्वपूर्ण अवसर पर भूटान ओलंपिक समिति और भूटान क्रिकेट परिषद बोर्ड को बधाई। भूटान में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में सहयोग करना भारत सरकार के लिए सौभाग्य की बात है।
भारतीय राजदूत दलेला ने अपने भाषण में इस पहल के लिए अपना दृढ़ समर्थन व्यक्त करते हुए भारत और भूटान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। भूटान ओलंपिक समिति के एक बयान के अनुसार, भूटान-भारत मैत्री परियोजना के तहत वित्तपोषित इस प्रोजेक्ट में 667 मिलियन भूटानी नगुल्ट्रम खर्च होंगे। इसका उद्देश्य भूटान को इन खेलों में एक क्षेत्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
बता दें कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत अपने करीबी पड़ोसी देशों की विभिन्न क्षेत्रों में मदद करता रहा है। भारत स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के साथ ही विभिन्न प्रोजेक्ट्स के तहत ऊर्जा और जलविद्युत क्षेत्र में भी भूटान की मदद कर रहा है।
(रिपोर्ट - शाश्वत तिवारी)

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी हुई आयोजित

खागा/फतेहपुर: आज दो दिसम्बर को विकास खंड ऐरायां में ब्लॉक स्तरीय प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में खागा की खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान,खागा नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह एवं खखरेरू नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञान चंद्र केसरवानी मौजूद रहे।

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...