गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

गौतम बुद्ध तकनीकि संस्थान में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन, 38 छात्र हुए चयनित

प्रयागराज। जी0बी0टी0आई0 (गौतम बुद्ध टेक्निकल इंस्टीट्यूट) में दिनांक 26-12-2024 को कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। इस कैंपस प्रक्रिया में बजाज मोटर्स प्रा0लि0, साटा विकास प्रा0 लि0, पी0पी0ए0पी0 व अभिजीत इन्डस्ट्रीज़ के प्रतिनिधियों द्वारा लिखित व साक्षात्कार के माध्यम से 38 छात्रों का चयन किया गया है।
इस कैंपस चयन प्रक्रिया में पाॅलिटेक्निक डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिक्ल व इलेक्ट्रानिक्स ब्राॅच 2023 व 2024 बैच के पास आउट अभ्यर्थियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर 60 में से 38 छात्रों को चुना गया जिन्हें स्टारर्टिंग रू0 2.64 लाख का पैकेज दिया गया। चयनित छात्रों में दिव्या निषाद, रागिनी पाल, शरद पटेल, शिवम मौर्य, चन्दन कौशल, आशुतोष सिंहा, ऋषभ श्रीवास्तव, कमल निशाद, जय तिवारी आदि शामिल हैं। इस चयन से गौतम बुद्ध तकीनीकि संस्थान के छात्र-छात्रों में काफी उत्साह है। गौतम बुद्ध तकीनीकि संस्थान संस्थान के डायरेक्टर अबरार अहमद ने चयनित सभी छात्रों को बधाई व शुभकामनाऐं दी साथ ही बजाज मोटर्स प्रा0लि0, साटा विकास प्रा0 लि0, पी0पी0ए0पी0 व अभिजीत इन्डस्ट्रीज़ के अधिकारियों का सफल कैंपस प्लेसमेंट के लिए आभार व्यक्त किया। श्री अबरार अहमद जी ने चयनित सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि पूरी संस्थान में शिक्षा ले रहे विद्यार्थी उनके पारिवारिक सदस्य हैं और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। श्री अबरार अहमद जी ने कहा कि गौतम बुद्ध संस्थान विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। जहां शिक्षा के बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाने के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्रदान करवाने में भी अग्रणी है। डायरेक्टर महोदय ने कहा कि सफल जीवन का कोई शार्टकट नहीं है, शिक्षा प्रोग्रेस की वह मास्टर की जिससे तरक्की के सारे द्वार खोले जा सकते है किसी भी क्षेत्र में तरक्की पाने के लिए एजूकेटेड होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से पढ़ाई के साथ साथ प्लेसमेंट की तैयारी करवाई जाती है। आने वाले समय में आप सभी छात्र जीवन से व्यवसायिक जीवन में प्रवेश करने वाले हैं। अपने व्यवसायिक जीवन में पूरी लगन, निष्ठा व ईमानदारी और ऐसी कार्यकुशलता से काम करें कि दिन-प्रतिदिन आप सभी उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हों और अपने परिवार व काॅलेज का नाम रौशन करें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...