फतेहपुर। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के फतेहपुर जिला इकाई के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने अपने सहयोगियों एवं संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ फतेहपुर जनपद की पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को पुष्प गुच्छ भेंट कर नव वर्ष 2025 की बधाइयां प्रेषित की हैं। ये जानकारी जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने दी है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने पत्रकारों के हित में चर्चा करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से सरकार से सिफारिश करते हुए देश में पत्रकार सुरक्षा कानून का लागू करना तथा देश में पत्रकार रजिस्टर बनवाए जाने के साथ ही पत्रकारों के उत्थान एवं आर्थिक मजबूती के लिए मीडिया सम्मान निधि का लागू करना सहित अन्य मांग रखी है जिसका समर्थन करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने सरकार को पत्राचार करने की बात कही है।
इस दौरान संगठन के मार्गदर्शक इसरार अहमद मुमताज, सलाहकार सदस्य शारिब कमर अज़मी, जिला सचिव धीर सिंह यादव, सक्रिय सदस्य पारुल सिंह, अखिलेश कुमार सहित कई अन्य पत्रकार साथी एवं अन्य लोग मौजूद रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें