गुरुवार, 30 जनवरी 2025

राजस्व विभाग की कार्यवाही से खाली हुई सरकारी जमीन

- सराए बहलोल में कब्जा मुक्त हुई बंजर जमीन

फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम सराएं ऐरायां में सरकारी भूमि पर कब्जा मुक्त कराने हेतु उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार के निर्देशन एवं नायब तहसीलदार के कुशल पर्यवेक्षण में हल्का लेखपाल के साथ ही अन्य राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में कब्जे की नियत से बांधी गई तार को जेसीबी से हटवाया है।
बताते चलें कि राजस्व ग्राम सराए ऐरायां में गाटा संख्या 186 (रकबा 0.4690 हेक्टेयर) जोकि बंजर भूमि में दर्ज है जिस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की नियत से तार बांधकर अवैध कब्जा किया गया था जिसकी सूचना पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन एवं नायब तहसीलदार विजय प्रकाश त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में राजस्व निरीक्षक कोतला दया सागर, क्षेत्रीय लेखपाल अनामिका सिंह एवं हल्का लेखपाल अतुल कुमार द्वारा अवैध कब्जा हटवाया गया साथ ही लोगों को सरकारी जमीन न कब्जा करने की हिदायत भी दी है। राजस्व कर्मियों की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही की जमकर चर्चा होती रही और लोगों का कहना रहा कि यदि समय रहते ही ऐसे ही कार्यवाही होती रहें तो सरकारी जमीन भी सुरक्षित रहेंगी और लोगों का विवाद भी कम होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...