शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

बृजवासी जब ब्रजवादी बनेगा तभी ब्रज की संस्कृति को बचाया जा सकेगा - राजकुमार चाहर

नई दिल्ली। विश्वकर्मा भवन दिल्ली में ब्रजवासी परिवार की बैठक हुई जिसमें अखिल भारतीय संरक्षक व लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर ने कहा है कि जनता ने मुझे 2019 में लोकसभा भेजा तो मैने लोकसभा में गिर्राज महाराज की जय बोली, हम सभी को ब्रजभाषा में बात करनी चाहिए, अपने खान पान की ओर लौटे, अपने इतिहास को जाने, महापुरुषों को जाने आदि पर जोर दिया गया है। संगठन की विस्तृत जानकारी व संचालन संगठन महामंत्री डॉ दीपेंद्र चाहर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हुकम सिंह, धन्यवाद महामंत्री एडवोकेट नीरज चौधरी ने किया। कार्यक्रम में रविदीप चाहर, भीकम सिंह, राजबीर सोलंकी, विनोद सिनसिनवार, मुकेश सिंह, निर्भय गुप्ता, मुरली मोहन शर्मा सहित ब्रज क्षेत्र 16 जिलों के 65 प्रमुख वकील, सीए, सीएस, उद्योगपति, सरकारी अधिकारी, समाजसेवी व अन्य ब्रजवासी उपस्थित रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...