गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

सीजेए के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान का धूमधाम से मना जन्मदिन

- संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मांगी लंबी उम्र की दुआ

फतेहपुर। पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव एवं फायर ब्रांड मीडिया लीडर शीबू खान का जन्मदिवस संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं उनके समर्थकों ने धूमधाम से मनाते हुए लंबी उम्र की कामना की है।
बताते चलें कि 4 फरवरी की देर शाम साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव एवं फायर ब्रांड मीडिया लीडर शीबू खान के जन्मदिन की जानकारी पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने सरप्राइज़ देते हुए फतेहपुर जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार व जिला सचिव धीर सिंह यादव से मंत्रणा कर अन्य साथियों की उपस्थिति में मंगलवार (4 फरवरी) की देर शाम बर्थडे पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने केक काटकर सभी का अभिवादन स्वीकार्य किया। वहीं हैपी बर्थडे की गूंज के साथ ही दर्जनों की तादाद में उपस्थित साथियों ने तुम जियो हजारों साल का गीत भी गया है। इस दौरान शीबू खान ने कहा कि पत्रकारिता जगत एवं पत्रकारों के हित में मेरा जीवन समर्पित है और पत्रकारिता के मान - सम्मान में हमेशा आगे दिखता रहूंगा। इसी कड़ी में प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने कहा कि अपने राष्ट्रीय महासचिव का जन्मदिन मनाकर बड़ी खुशी हो रही है। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव की पत्रकारिता में समर्पण भाव को देखते हुए हम सब इनके साथ सदैव रहने का प्रण कर लिए हैं और जन्मदिन के अवसर पर लंबी उम्र की ईश्वर से कामना किया है। इससे पूर्व लोगों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तथा कॉल करके बधाइयां प्रेषित की थी।
इस दौरान उपरोक्त पदाधिकारियों के साथ ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य नयन सिंह तथा तहसील खागा कार्यकारिणी सदस्य रेहान व अन्य के साथ ठाकुर अभिषेक सिंह, सागर सिंह, रवींद्र सिंह, सनी सिंह, अमित सिंह, मोहित कुमार, मोहम्मद कैस, साहिल, शुभम, रेहान, साकिब व और भी लोग उपस्थित रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...