रविवार, 23 मार्च 2025

ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रोजा अफतार का हुआ आयोजन

प्रयागराज। ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन (AIMKWA) के फाउंडर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक अहमद सिद्दीक़ी द्वारा मुस्तफा गार्डन, करेली मे रोजा अफतार का प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमे पूरे देश के विभिन्न हिस्सों से मुस्लिम कायस्थ के साथ सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। इफ्तार में इमाम साहब ने नमाज़ पढ़ाई और मुल्क में अमन चैन, भाईचारा और मुल्क़ की तरक़्क़ी के लिए दुआ की।
रोज़ा इफ्तार में शहर की कई नामी गिरामी हस्तियों ने भी शिरकत की जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद टंकी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक़ सईद अज्जू, विधायक प्रत्याशी तस्लीम उद्दीन, पूर्व अतिरिक्त महा अधिवक्ता कमरुल हसन सिद्दीक़ी, परवेज़ अख्तर अंसारी (पार्षद), काशान सिद्दीक़ी (पार्षद), नफीस अनवर (पूर्व पार्षद), सपा नेता मुशीर अहमद, कांग्रेस नेता मोहम्मद हरून, डा. मामून, ज़र्रार एडवोकेट, एडवोकेट असद, प्रोफेसर ए. आर. सिद्दीक़ी, मुज्तबा हुसैन (एक्स. कमिश्नर, आबकारी), मुमताज़ अहमद (मैनेजर, फोर सीजन गेस्ट हाउस), डा क़ुदरत उल्लाह, डा शहान, जानू चकिया, पार्षद प्रत्याशी नदीम अली, पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद शकेब, पूर्व जिलाध्यक्ष (भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा) राहिल हसन, पूर्व विधयाक प्रत्याशी जामी सिद्दीकी, पार्षद प्रत्याशी अर्शी काज़ी, मुस्तफा गार्डन एवं शगुन पैलेस के ओनर शाहिद कमाल (अध्यक्ष, करेली व्यापार मंडल) आदि लोगों ने भी शिरकत की। 
ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन में अब तक 50000 से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा चुका है जिसमे विश्वभर में 10 देशों से और पूरे भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से मुस्लिम कायस्थ समाज के लोगों को जोड़ा जा चुका है। लोगों की सहायता के लिए मेडिकल टीम, कानूनी सलाहकार टीम, मैरिज ब्यूरो, रक्तदान टीम आदि का विस्तार किया जा रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन पिछले 15 सालों से गरीबो को राशन, बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगो की मदद, रक्तदान, मुफ्त शिक्षा आदि का कार्य कर रही है तथा भविष्य में और भी सेवा करने के लिए कार्य कर रही है। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक अहमद सिद्दीकी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन की पूरी टीम एवं अधिवका अवैस सिद्दीकी अमरोहा, अवैश इलाहाबादी, मो. इश्तियाक, मो. नौशाद सिद्दीकी, जमाल अहमद, राशिद अनवर, तमजीद अहमद (राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस), जुनेद दिल्ली, पूर्व जिला जज अंसार अहमद साहब, फैज़ी चकिया, सुहैल साहब पूना, रिज़वान चकिया, गुलाम मुस्तफा हज ट्रेनर, जावेद अख्तर साहब, डा सद्दाम, मसरूर (लड्डू), अफजल, फैसल, फैज़ान सिद्दीकी, फैज़ान परिंदे, मो शफी, अमान सिद्दीकी, अरहान सिद्दीक़ी, युसूफ, मुनव्वर, अली, अरबाज़, सैफ, आदिल हसन, ताबिश दुबई, शाहबाज़ (मुस्तफा काम्प्लेक्स), सैफ, फरहान, मेराज तैफ, शादाब, फर्रुख एवं सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...