- जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में खागा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट
खागा (फतेहपुर)। खागा कोतवाली के नवागंतुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरेंद्र पाल सिंह से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में खागा नगर के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रथम शिष्टाचार भेंट की।
भेंट उपरांत कोतवाल ने उपस्थित व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों का एक - एक करके परिचय प्राप्त किया, साथ ही आश्वासन भी दिया कि व्यापारियों व नगरवासियों के हित के लिए जितना अच्छा कार्य मुझसे हो सकता है मैं उतना अच्छा कार्य करने की पूरी कोशिश करूंगा, उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान दलालों का प्रवेश कोतवाली के अंदर मना रहेगा, कोई भी व्यक्ति सीधे तौर बिना किसी संकोच के मुझसे मिल सकता है, अगर काम जायज होगा तो तो बिना सिफारिश के होगा अगर काम गलत है, नाजायज है तो फिर सिफारिश के बाद भी नहीं होगा। उन्होंने व्यापार मंडल से भी सहयोग की अपेक्षा की है।
इस दौरान प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, गगन अग्रवाल, अनिल साहू, खागा नगर के वरिष्ठ संरक्षक कमलेश बाजपेई, अब्दुल हफीज हाफिज जी, हाफिज जी गांधी पार्क, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शुक्ल, उपाध्यक्ष डाक्टर आर सी राय, रामप्रकाश केसरवानी उर्फ बबलू सभासद, भूप सिंह यादव, सच्चे भाई, मंत्री राजू तिवारी, प्रेम सोनी, नरसिंह यादव, शब्बीर भाई सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें