- मांग पूरी न होने पर 15 दिन बाद पशुधन विकास मंत्री का करेंगे घेराव
फतेहपुर। ऑल पैरावेट पशुमित्र मैत्री कार्यकर्ता सेवा समिति संघ की जिला इकाई के जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में समस्त पशुमित्र एवं मैत्री कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज को बुलंद करते हुए जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कर चार सूत्रीय मांग करने के साथ ही मांग पूरी न होने पर आगामी 15 दिन के बाद पशुधन विकास मंत्री के आवास का घेराव करने की चेतावनी भी दी है।
बताते चलें कि पैराविट कार्यकर्ताओं ने अपनी गुहार लगाते हुए कहा कि हम समस्त पशुमित्र एवं मैत्रियों से 24 घण्टे कार्य लिया जाता है। आगे बताया कि 1995 से हमारी नियुक्ति न्याय पंचायत स्तर पर हुई है जिसमें पशु पालन विभाग द्वारा प्रशिक्षण देकर और कुछ माह मानदेय देकर बन्द कर दिया गया। और जो नया प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसमें कोई नियमित मानदेय नही दिया जाता है और हमसे विभाग के सभी राजकीय कार्य लिए जाते है जैसे कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, पशु गणना, बधियाकरण एवं गौशाले पर पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान एवं प्राथमिक उपचार एवं टैगिंग का कार्य हम लोगों के द्वारा किया जाता है। इसके एवज में सरकार द्वारा हमें कोई नियमित मानदेय नही दिया जाता है। हमें प्रति टीका पर 5 रूपया और प्रति कृत्रिम गर्भाधान पर 50 रूपया भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है जो कि बहुत ही कम है एवं विगत पांच माह से उसका भी कोई भुगतान नही हुआ है। इसलिये हम आप से मांग करते है कि हमें एक निश्चित मानदेय दिया जाये और इस प्रोत्साहन राशि को समाप्त कर दिया जाये। आगे पीड़ा बताया कि हमारे समकक्ष पंचायत मित्र, शिक्षा मित्र, पंचायत सहायक, आशा बहू एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित मानदेय प्रदान किया जा रहा है और हमें मात्र मानदेय दिये जाने का बार-बार आश्वासन दिया जाता है।
उपरोक्त बातों को लेकर जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी को चार सूत्रीय ज्ञापन देकर मांग की गई जिसमें लिखा गया है कि हम समस्त पशुमित्र एवं मैत्रियों को नियमित मानदेय दिया जाये। विभाग में खाली पड़े पद, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं ड्रेसर एवं चतुर्थ श्रेणी के पद पर योग्यता के अनुसार समायोजित किया जाये। हम लोगों की सेवा नियमावली बनायी जाये तथा हम लोगों का काम काफी जोखिमपूर्ण है विभाग द्वारा हम लोगों का एक दुर्घटना बीमा कराया जाये जिसमे हमारा व परिवार का भविष्य सुरक्षित रह सके।
इन मांगों के साथ ही जिलाधिकारी से कहा गया है कि हम लोगों ने बार-बार ज्ञापन एवं प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगो को आपके समक्ष रखा लोकिन प्रशासन द्वारा आज तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही हम प्रार्थीगणों के मानदेय के लिए नही किया गया। अतः विवश होकर हम प्रदेश के समस्त पशुमित्र एवं मैत्री मिलकर यह निर्णय लिए है कि यदि 15 दिवस के अन्दर में हमारी नियमित मानदेय पर विचार नही किया गया तो हम 15 दिन के बाद दिनांक 03.07.2025 पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के आवास का घेराव करेगें। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। यदि संगठन के किसी भी सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी भी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह के साथ ही जिला संरक्षक राजपाल सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जिला महामंत्री गोपाल नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार नामदेव, जिला मंत्री दीप नारायण शुक्ल, जिला संगठन मंत्री श्याम मोहन मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, राजेश कुमार यादव, पुरंदर यादव, अनिल कुमार, अरविंद दुबे, ए विजय सिंह यादव, लाल सिंह, लाल सिंह यादव, अजय कुमार, सुनील कुमार, इंद्रजीत निषाद, वीरू सिंह, संदीप सिंह, गौस मोहम्मद सिद्दीकी, अरशद, संगीता देवी, सुनीता देवी, रानी यादव, नेहा गुप्ता, राबिया खातून, अलका बैग सहित दर्जनों की तादाद में सदस्य एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें