- युवा नेता विपिन यादव ने कहा, जब तक सड़क निर्माण नहीं तब तक अनशन समाप्त नहीं
फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के खजुरियापुर के धूमन कुआं चौराहा पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने रोड पर महापंचायत आयोजित की। अध्यक्षता दीपक मौर्य ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे। सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद पंचायत समाप्त की गई।उधर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को किसान नेताओं ने अपने साथ देर रात तक बैठाए रखा और कहा कि जब तक मटेरियल नहीं गिरेगा तब तक पंचायत समाप्त नहीं होगी।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की किसान मजदूर महापंचायत में पीडब्ल्यूडी एवं विद्युत समस्या को हुंकार भरी गई। इस दौरान युवा जिलाउपाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने बड़ी भूमिका निभाई। महापंचायत के दौरान किसान नेता विपिन सिंह यादव ने मीडिया को बताया कि जब तक खागा - मार्ग संपूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त नहीं हो जाती तब तक किसान यूनियन का अनशन लगातार जारी रहेगा। आयोजित पंचायत में एसडीएम अभिनीत कुमार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि खागा-नौबस्ता मार्ग अति जर्जर है। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि जनहानि नहीं हो क्योंकि प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना इस जर्जर सड़क पर होती रहती है। पूरे खागा तहसील क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था खराब है। धान के सीजन में अगर पर्याप्त बिजली नहीं मिली तो खेती को भारी नुकसान होगा और किसान बहुत परेशान हो जाएगा। भारतीय किसान यूनियन किसानों की परेशानी नहीं देख सकती। बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।महापंचायत में मांग की गई कि मंडवा ग्राम सभा में मैनपुरी घाट में शमशान है जिसकी लागत दो करोड़ है लेकिन जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। घाट का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा जितनी जल्दी हो सके रास्ते का निर्माण करा दिया जाए ताकि करोड़ों की लागत से बना श्मशान घाट का लोग उपयोग कर सकें। सहकारी समिति में यूरिया, डीएपी नहीं है और प्राइवेट दुकानदार ओवर रेटिंग कर किसानों का शोषण कर रहे हैं। खाद उपलब्ध कराई जाये और ओवर रेटिंग रोकी जाए। मोहम्मदपुर गौती से टांडा कौशांबी सम्पर्क मार्ग तथा इजूरा से संकठन घाट तक सम्पर्क मार्ग बनवाया जाए। खागा तहसील में जल जीवन मिशन की समस्त टंकियों को सुचारू रूप से चलाया जाए ताकि पेयजल संकट से लोगों को जूझना न पड़े और लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके आदि प्रमुख मांगे रखी गईं।
इस मौके पर अंबोल सिंह, शीतल प्रसाद, बलराज सिंह, जितेंद्र सिंह, अशोक सिंह, ओमप्रकाश सिंह, महेश प्रसाद फौजी, चंद्रपाल सिंह, विपिन यादव, राजेंद्र सिंह, शिवसागर सिंह, पंकज साहू, मोहम्मद तबरेज, सागर सिंह, दिनेश विश्वकर्मा आदि अनेक किसान नेता मौजूद रहे। संचालन दीपक मौर्य ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें