शनिवार, 6 सितंबर 2025

निःशुल्क हेलमेट वितरण और 5G रेडियम स्टीकर से किया गया यातायात के प्रति जागरूक

- वाहनों पर लगाए गए 5G रेडियम स्टीकर, रात में बढ़ेगी सुरक्षा

- यातायात प्रहरी फिरोज़ ने कहा – "हेलमेट केवल पुलिस से बचाव नहीं, जीवन की सुरक्षा है"

- हेलमेट पाकर युवाओं ने जताई खुशी, लिया नियम पालन का संकल्प

फतेहपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। शनिवार को थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र अंतर्गत इज़ूरा बुजुर्ग चौराहे पास भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट एवं इज़ूरा गांव के मूल निवासी तथा राजस्थान में जोधपुर - पाली राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन (जेपीईपीएल) के सीएसआर एवं सेफ़्टी विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक फिरोज़ खान के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क हेलमेट वितरण एवं वाहनों पर 5G रेडियम स्टीकर लगाकर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और अभियान की सराहना की।
कार्यक्रम का शुभारंभ इज़ूरा गांव के प्रमुख चौराहे पर हुआ, जहां स्थानीय पुलिस और सामाजिक संगठनों ने मिलकर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे। इसके साथ ही, रात में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए वाहनों पर 5G रेडियम स्टीकर लगाए गए ताकि अंधेरे में भी वाहन दूर से दिखाई दे सकें और दुर्घटनाओं की आशंका कम हो।
थाना सुल्तानपुर घोष में तैनात उप निरीक्षक आनंद वर्मा एवं सड़क सुरक्षा पर काम करने वाले एवं राजस्थान सरकार से सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सम्मानित फिरोज़ खान ने मौके पर लोगों से अपील की है कि वे हेलमेट को केवल पुलिस से बचने के लिए न पहनें बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए इसे रोज़ाना उपयोग करें। उन्होंने आगे कहा कि “सड़क हादसों में सबसे अधिक मौतें बिना हेलमेट वाले दोपहिया चालकों की होती हैं, ऐसे में यह अभियान जीवन बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।”
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार, शायर एवं शिक्षक शिवशरण बंधु तथा भाकियू टिकैत गुट के युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट विवेक यादव एवं युवा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह यादव एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि उनका उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति प्रेरित करना है। आने वाले दिनों में ग्रामीण इलाकों में भी इस तरह के जागरूकता शिविर गांव - गांव में लगाए जाएंगे। वहीं हेलमेट पाकर युवा खासे उत्साहित नजर आए। कई लोगों ने कहा कि अक्सर महंगे दाम के कारण वे हेलमेट नहीं खरीद पाते थे, लेकिन अब वे इस सुविधा का लाभ लेकर सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। इस दौरान लोगों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं भी नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
इस दौरान नि:शुल्क हेलमेट वितरण के साथ ही चालकों को गुलाब के फूल देकर सम्मानित भी किया गया। इतना ही नहीं गणेश शंकर विद्यार्थी इंटर कॉलेज में छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियम के साथ ही जीवन रक्षा की शपथ भी दिलाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...