शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने किया रेजांग ला रज कलश यात्रा का स्वागत

फतेहपुर। शुक्रवार को फतेहपुर शहर में अमर शहीदों की स्मृति में निकाली गई रेजांग ला रज कलश यात्रा का स्वागत पत्रकारों एवं कलमकारों का शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से भी किया गया। इस दौरान देशभक्ति का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला, जब संगठन के पदाधिकारियों ने यात्रा में शामिल वीर सैनिकों का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया तथा शहीदों की रज कलश को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी एवं फतेहपुर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह तथा जिला सचिव धीर सिंह यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि रेजांग ला के शहीद केवल भारतीय सेना के नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं। उनके बलिदान ने भारत की सीमाओं को नहीं, बल्कि देशवासियों के आत्मसम्मान को सुरक्षित रखा है। वहीं संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि रेजांग ला युद्ध भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जहाँ 120 भारतीय जवानों ने पाँच हजार चीनी सैनिकों के मुकाबले लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। ऐसी यात्रा हमें अपने शहीदों के त्याग को याद रखने और नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने का संदेश देती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...