शनिवार, 6 जुलाई 2024

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बंदियों को दी गई 5 फर्स्ट ऐड किट

फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के बैनर तले जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन एवं चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला कारागार में बंदियों के बैरक में आकस्मिक चोट इत्यादि लगने पर उन्हें चिकित्सकीय सहायता हेतु पांच फर्स्ट ऐड किट जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी को प्रदान की गई है। 

दी गई इस फर्स्ट ऐड किट में रुई, पट्टी, मलहम, सैनिटाइजर इत्यादि रखी गई हैं। फर्स्ट ऐड किट लेते हुए जेल अधीक्षक ने जिला क्षय रोग अधिकारी व रेडक्रास चेयरमैन का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अक्सर बंदियों व कैदियों को चोट लग जाती है। यह फस्ट ऐड किट बेहद सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर जेलर सुरेश चंद्रा, सचिव इंडियन रेडक्रास सोसाइटी अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...