फतेहपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 7,720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में लोक भवन लखनऊ में संपन्न हुआ, का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अध्यक्ष जिला पंचायत फतेहपुर, अभय प्रताप सिंह, जिलाधिकारी सी० इन्दुमती, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप एवं अन्य अधिकारियो व जनपद में नवनियुक्त लेखपालों की उपस्थिति में देखा व सुना गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेरणादायी उद्बोधन में नवनियुक्त लेखपालो को बधाई देते हुए कहा कि मिशन रोजगार के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत सफल लेखपाल अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण किया जा रहा है। राजस्व विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है जिसमें लेखपालो की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, ईमानदारी एवं पारदर्शी ढंग से कार्य करे। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के सभी को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। निवेश के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से लोगो को अपने जनपद/गांवों में रोजगार के अवसर प्रदान किये गए हैं।
इस क्रम में जनपद में अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाधिकारी द्वारा 172 नवनियुक्त लेखपालो को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। अध्यक्ष, जिला पंचायत अभय प्रताप सिंह ने नवनियुक्त लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देशन में पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। आज सभी लोग अपनी योग्यता के आधार पर इस पद पर चयनित किए गए हैं। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतरने में लेखपाल की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, आम जन मानस की सबसे नजदीकी कड़ी लेखपाल ही है। नागरिकों को योजनाओं के बारे में जागरूक करें साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता से करे जिससे आपकी छवि जन सामान्य में अच्छी रहे।
जिलाधिकारी सी० इन्दुमती ने नवनियुक्त लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी, ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करेंगे क्योंकि लेखपाल द्वारा वरासत, नामांतरण, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, पैमाईस आदि कार्य किए जाते है, को शासन की नियमावली के अनुसार कार्यवाही करके कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि लेखपाल की ही रिपोर्ट प्राथमिकी रिपोर्ट होती है, के आधार पर ही उच्च अधिकारी कार्य करते हैं। लेखपाल राजस्व के दिल और दिमाग होते हैं, गांव की कानून व्यवस्था बनाए रखने की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा, अपर उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार सहित नवनियुक्त लेखपाल व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें