फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर सपा नेत्री एवं हुसेनगंज विधायक ऊषा मौर्य ने वृक्षारोपण किया है।
बताते चलें कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 1 जुलाई से 7 जुलाई को वृक्षारोपण के निर्देशन के क्रम में रविवार को रामपाल मौर्य महाविद्यालय, सुल्तानपुर घोष प्रांगण में सपा नेत्री एवं हुसेनगंज विधायक ऊषा मौर्य ने वृक्षारोपण करते हुए पेड़ लगाने के लाभ पर व्याख्यान करते हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया है। इसी दौरान महाविद्यालय के सचिव योगेन्द्र नाथ मौर्य उर्फ लाला ने भी वृक्षारोपण किया है। इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं अन्य लोग उपस्थित रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें