- घायल श्याम सिंह कानपुर रेफर
- एक साथ दो-दो घटनाओं से मचा कोहराम
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर सेमौरी गांव में पानी लगाए युवक की धारदार हथियार से निर्मल हत्या कर दी गई। सुबह जब परिवार के लोग बड़े भाई के शव विच्छेदन से आने के इंतजार में थे तभी मृतक के छोटे भाई ने घर के अंदर जाकर लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। दो-दो घटनाओं से परिवारजनों में कोहराम मच गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस बल मौजूद रहा। घायल को कानपुर रेफर किया गया है।
खागा तहसील के अंतर्गत सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में बीती रात खेतों पर पानी लगाने गया युवक उदय प्रताप सिंह उर्फ राम सिंह (32 वर्ष) की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। लगभग सवा बारह बजे रात में पिता वीरेंद्र सिंह ने फोन मिलाया तो फोन नहीं उठा तो छोटा बेटा श्याम और पिता इंजन पर जा क़र देखा तो चारपाई में मृतक मिला। पिता ने बताया कि युवक घर से खाना पीना खाकर साढ़े दस बजे गांव के ही अनुज सिंह के नलकूप पर खेतों में पानी लगाने गया था। वहीं पर युवक की धारदार औवजार से निर्मम हत्या कर दी गई। परिवार के लोग नलकूप पर गए तो देखा कि उदय प्रताप का शव पड़ा हुआ था। कोहराम मच गया। वहीं स्थानीय लोगों का चर्चा रहा कि युवक की अन्यत्र हत्या कर नलकूप में रखी चारपाई पर शव को लिटा दिया गया।
हत्या की घटना में एक नया मोड़ सुबह आ गया जब भाई की हत्या से आहत या अन्य कारणवश छोटे भाई श्याम सिंह (30 वर्ष) ने घर के अंदर लाइसेंसी दो नाली बंदूक से पेट में खुद को गोली मार ली। घर के बाहर शोकाकुल परिवार के लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो अंदर गए और श्याम को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम लेकर गए जहां से फतेहपुर और फतेहपुर के बाद हालत गंभीर होने के कारण कानपुर रेफर कर दिया गया।खुद को गोली मारने से पहले श्याम सिंह ने भाई की हत्या के संदर्भ में सुल्तानपुर घोष पुलिस को तहरीर दी थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन राय, थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने मौके का मुआयना किया। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।
जल्द होगा घटना का खुलासा - एडिशनल एसपी
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने भी घटना का स्थलीय निरीक्षण किया और शीघ्र खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्या का सफल अनावरण किया जाएगा। घटना का जल्द खुलासा होगा। टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा और हत्यारे पकड़े जाएंगे।
बड़े भाई की दूसरी पत्नी की चर्चा रही हत्या की वजह - सूत्र
बड़े भाई के हत्या की वजह अलग - अलग तरीके से लोग दबे मुंह कयास लगाते रहे हैं। कुछ लोगों का दबी जुबां कहना रहा है कि मृतक उदय प्रताप सिंह उर्फ राम सिंह की पहली पत्नी घर छोड़कर चली गई है और मुकदमा चल रहा है जिसके बावजूद इसने कोई दूसरी लड़की भगाकर शादी कर ली थी। इस दूसरी पत्नी से घर के लोग नाखुश थें जोकि हत्या की वजह हो सकता है। हालांकि लोगों का कहना रहा है कि छोटा भाई मुंह में अंगोंछा बांधे हुए था जिसकी वजह उसके चेहरे पर चोट थी जो बहुत कुछ कुछ बयां कर रहा है। वहीं कुछ का कहना रहा कि युवक घमंडी स्वभाव का था और उसके अंदर ठकुरई कूट-कूट कर भरी हुई थी जिससे तमाम लोग समय-समय पर अपमानित होते रहते थे। मृतक के पिता वीरेंद्र सिंह इस समय गांव में सबसे बड़े खेतिहर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें