फतेहपुर। पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवनीत रावत का प्रयागराज महाकुंभ से मथुरा वापसी के दौरान फतेहपुर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला सचिव धीर सिंह यादव ने अपने साथियों के साथ बाई पास पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया जिससे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गदगद नजर आए हैं।
इस दौरान श्री रावत ने संगठन को बढ़ाने के लिए पदाधिकारियों को प्रेरित किया है साथ ही जल्द ही सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को स्वास्थ्य कार्ड मुहैया कराने की बात कही है जिससे सभी कलमकारों को उनके परिजनों का स्वास्थ्य बीमा जैसा लाभ मिल सके। इस सूचना से सभी पदाधिकारी गदगद नजर आए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें