फतेहपुर। माल निस्तारण अभियान के तहत थाना सुल्तानपुर घोष प्रांगण में उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में जुआ अधिनियम, विद्युत अधिनियम, शस्त्र अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम के कुल 334 मालों का निस्तारण किया गया है।
थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में निर्णीत अभियोगों के माल निस्तारण हेतु न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात जिला मजिस्ट्रेट के पत्रांक संख्या 156/20 विविध/माल निस्तारण/2025 जेए 17.02.25, पत्रांक 63/20-विविध/माल निस्तारण/2024 जेए 17.01.25, पत्रांक 64/बीस-विविध/माल निस्तारण/2024 जेए 17.01.25, पत्रांक 63/ बीस-विविध माल निस्तारण/2024 जेए 17.01.25 के द्वारा माल निस्तारण टीम के समक्ष पुलिस के निकट पर्यवेक्षण में उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड खागा की उपस्थिति में सुल्तानपुर घोष थाना प्रांगण में विभिन्न मालों का निस्तारण किया गया।
शस्त्र अधिनियम से सम्बन्धित 14 मुकदमों के मालों, आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 278 मुकदमों के मालों, जुआ अधिनियम से सम्बन्धित 06 मुकदमों के मालों तथा विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित 36 मुकदमों के कुल 334 मालों का फोटो एवं वीडियोग्राफी कराकर नियमानुसार निस्तारण कराया गया। आबकारी अधिनियम के निस्तारित माल 278 मुकदमों से सम्बन्धित आबकारी अधिनियम के मालों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के साथ-साथ हेड मुहर्रिर भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें