सोमवार, 26 मई 2025

40 साल की मिसाल पत्रकारिता: वरिष्ठ पत्रकार वाई के नारायणपुरकर को डाक्टर एम आर अंसारी ने किया सम्मानित

- विभिन्न पत्रकार/मीडिया संगठनों में दशकों से ईमानदारी के साथ सेवा देते आ रहे हैं नारायणपुरकर

औरंगाबाद। विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर एम आर अंसारी महाराष्ट्र के जनपद औरंगाबाद पहुंचने पर अपने सभी पदाधिकारियों से मिलने के बाद बताया कि आज के समय में सच्चाई और ईमानदारी के साथ पत्रकारिता करना अपने आप में एक नई मिसाल है। आज हम आप सभी के बीच एक ऐसी महान शख्सियत को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं वह कोई और नहीं आपके जनपद औरंगाबाद के वरिष्ठ पत्रकार एवं मराठवाड़ा पुलिस टाइम्स के सम्पादक श्री वाई के नारायणपुरकर जी हैं जिन्होंने 
पत्रकारिता के कौशल और समर्पण ने केवल महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि भारत वर्ष में पत्रकार समाज को एक नई दिशा दी।
 
आपकी निष्पक्ष पत्रकारिता ने हमें दुनिया में सच्चाई जानने में मदद की और आपकी पत्रकारिता ने हमारे समाज को बेहतर बनाने में योगदान दिया। मैं आपकी निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आपको सम्मानित करते हुए पूरा विश्व मानवाधिकार परिषद परिवार हर्ष महसूस कर रहा है। 12 मार्च, 2025 को आपकी उम्र 60 वर्ष पूर्ण होने एवं आपके द्वारा 40 वर्ष के पत्रकारिता अनुभव के साथ-साथ ईमानदारी की एक मिसाल कायम की, जोकि अपने आप में पत्रकारिता जगत के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करती है। आपके द्वारा मराठवाड़ा पुलिस टाइम्स में बतौर सम्पादक कार्य किया एवं प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े - बड़े संगठनों में अपनी सेवायें प्रदान की, जिसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। 
इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक एवं चेयरमैन कोर कमेटी प्रसून गोस्वामी, कार्यकारी अध्यक्ष चेयरमैन सलाहकार बोर्ड एम अनवारूल हक, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी सय्यद लायक, राष्ट्रीय महासचिव आशीष कुमार कौशिक, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एडवोकेट मेराज अंसारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आर टी आई सेल तालिब बेग, राष्ट्रीय अध्यक्ष लीगल सेल एडवोकेट पायल पोपटानी, राष्ट्रीय महासचिव व्यापार सेल सादिक अहमद, प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल महाराष्ट्र एडवोकेट कादरी सैय्यद शाह हादी अहमद, मोहम्मद मोहसिन, हाजी इलियास, मोहम्मद आयजुद्दीन, एडवोकेट अभिजीत डी पवार, एडवोकेट तायडे, सुधीर खेरे, शेख लतीफ, मुफ्ती शाकिर, मोहम्मद साजिद, डाक्टर मोईन फारूकी, शेख मुशीर आदि लोगो ने बधाईया एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...