सोमवार, 26 मई 2025

गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक संगठन की मेहनत हुई सफल, गाजीपुर बहुआ मार्ग पर भारी वाहनों पर लगा पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध

फतेहपुर। सोमवार को बहुआ गाजीपुर रोड के आसपास दर्जनो गांवों के लोगों के लिए खुशी भरा रहा क्योंकि महीनों से जिंदगी और मौत के बीच सहमे स्थानीय लोगों को राहत मिली,क्योंकि जिला प्रशासन डीएम तथा एसपी द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेकर बहुआ गाजीपुर रोड में धडल्ले से दौड़ रहे गिट्टी मौरंग लदे भारी वाहनों का प्रवेश जो पुलिस बैरियर लगाकर प्रतिबंधित कर दिया गया है। 
इस मौके पर संघर्ष की अग्रिम पंक्ति में खड़ी गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष संगठन की महिलाओं के साथ बहुआ चौराहे पहुंची और मौके पर पहुंचे सीओ जाफरगंज से प्रभावी वार्ता कर उन्हे तथा स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया क्योंकि इस बहुआ गाजीपुर संपर्क मार्ग में बांदा फतेहपुर हाइवे पर टोल तथा ओवरलोडिंग चेकिंग से बचने को सैकड़ों ट्रक डंफर भारी वाहन इस रोड से निकल रहे थे, जिससे आए दिन घटनाएं हो रही थी एक माह के अन्दर दो बड़े हादसे हुए 24 मई को भी एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसको लेकर गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक ने अधिकारियों से मांग उठाई थी की इन भारी वाहनों को यहां पर रोका जाए जिस पर प्रशासन द्वारा अब बहुआ तथा गाजीपुर कस्बे में बैरीकेटिंग कराई गई है।
सीओ जाफरगंज ने ललौली और गाजीपुर थाना पुलिस को सख्त आदेश दिए गए हैं की इस रोड से भारी वाहन न गुजरे उल्लघंन करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष ने जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक पत्रकार बंधुओं, ग्राम प्रधानों, सभासदों, बहुआ चौकी पुलिस, जिला प्रशासन सहित सभी का आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...