रविवार, 20 जुलाई 2025

450 नौनिहाल छात्र/छात्राओं ने किया वृक्षारोपण

फतेहपुर। खागा नगर पंचायत के राजपूत नगर में स्थापित जगन्नाथ मेमोरियल एजूकेशन परिसर में नौनिहाल छात्र/छात्राओं ने वृक्षारोपण में बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमे धूप होने के बाद भी बच्चो में उत्साह देखने को मिला। 
विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश मौर्य ने छात्रों के साथ वृक्षारोपण में हाथ बढाया साथ ही सभी बच्चों को पौधों को लगाने से होने वाले लाभ के बारे में विधिवत चर्चा करते हुए बताया कि पौधों से हमें आक्सीजन प्राप्त होता है। सभी छात्रों के साथ सभी के आभिवावको से एक - एक पौधा लगाने के लिए आपील किया और आने वाले समय में सभी क्षेत्रवासियो व जनपद वासियो से पेड न होने से सभी लोगो को समस्याओं से सामना करना पडेगा इसलिए अग्राह किया कि अपने - अपने घर के खाली जगहों व खेत खलिहान सभी जगह एक - एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें।
वृक्षारोपण में पीपल, बरगद, आम, महुवा, इमली आदि के पेड लगाए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य रामेन्द्र भास्कर, समीर, ओमकार, अजय सिंह, निधी, प्रतिभा, प्रतिमा, शोभा, रोशनी, अंजली, अमृता, अंजू, शगुन, ममता, अभिषेक, सचिन, पूजा सिंह, श्रवण कुमार पाण्डेय सहित समस्त शिक्षक स्टाफ व अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर - सुशील गौतम (खागा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...