फतेहपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी को अंजुमने मज़लूमिया हैदरगंज अन्दहरा (कौशाम्बी) द्वारा उनके कार्यों को देखते हुए इस्लामिक मंच से शील्ड देकर सम्मानित किया गया है।
बताते चलें कि कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर के निकट अन्दहरा में मंगलवार की बीती रात 16 रबीउल अव्वल को जश्ने आमदे रसूल के कार्यक्रम के तहत हुए जश्ने यासीन ओ सादिक के मौके पर समाज एवं विशेषकर धार्मिक कार्यों को मीडिया के माध्यम से आगे कर हर छोटे - बड़े कार्यक्रमों को न्यूज के माध्यम से दिखाना एवं सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर हिस्सा लेना एवं गरीबों, मजलूमों को उनके हक़ - हुक़ूक़ व इंसाफ की लड़ाई में व्यक्तिगत एवं पत्रकारिता के माध्यम से मदद करने के लिहाज सेअंजुमने मज़लूमिया हैदरगंज अन्दहरा (कौशाम्बी) द्वारा उनको मंच से उपस्थित उलमाओं के हाथ से सम्मानित करते हुए शील्ड प्रदान की गई है।
इस मौके पर श्री आब्दी ने कमेटी के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया है साथ ही कहा है कि समाज के हर हिस्से के लिए बतौर एक पत्रकार एवं एक सामाजिक कार्यकर्ता मैं हाज़िर रहूंगा और मजलूमों की आवाज बनता रहूंगा। इस अवसर उन्होंने विशेषकर कार्यक्रम आयोजक मशहूर शायर ज़फ़र साहब का आभार जताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें