गुरुवार, 30 जनवरी 2025

राजस्व विभाग की कार्यवाही से खाली हुई सरकारी जमीन

- सराए बहलोल में कब्जा मुक्त हुई बंजर जमीन

फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम सराएं ऐरायां में सरकारी भूमि पर कब्जा मुक्त कराने हेतु उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार के निर्देशन एवं नायब तहसीलदार के कुशल पर्यवेक्षण में हल्का लेखपाल के साथ ही अन्य राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में कब्जे की नियत से बांधी गई तार को जेसीबी से हटवाया है।
बताते चलें कि राजस्व ग्राम सराए ऐरायां में गाटा संख्या 186 (रकबा 0.4690 हेक्टेयर) जोकि बंजर भूमि में दर्ज है जिस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की नियत से तार बांधकर अवैध कब्जा किया गया था जिसकी सूचना पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन एवं नायब तहसीलदार विजय प्रकाश त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में राजस्व निरीक्षक कोतला दया सागर, क्षेत्रीय लेखपाल अनामिका सिंह एवं हल्का लेखपाल अतुल कुमार द्वारा अवैध कब्जा हटवाया गया साथ ही लोगों को सरकारी जमीन न कब्जा करने की हिदायत भी दी है। राजस्व कर्मियों की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही की जमकर चर्चा होती रही और लोगों का कहना रहा कि यदि समय रहते ही ऐसे ही कार्यवाही होती रहें तो सरकारी जमीन भी सुरक्षित रहेंगी और लोगों का विवाद भी कम होगा।

मंगलवार, 28 जनवरी 2025

जनपद आए सीआरपीएफ के डीआईजी का सीजेए ने किया जगह - जगह स्वागत

- साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जगह - जगह किया स्वागत

- सीजेए के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने कहा कि देश के जवानों का होना चाहिए सम्मान

फतेहपुर। सीआरपीएफ के डीआईजी सुभाष चंद्र के जनपद आगमन पर पत्रकार संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं सम्मान किया गया है।
बताते चलें कि मंगलवार को सीआरपीएफ के डीआईजी सुभाष चंद्र विभागीय कार्य हेतु तहसील खागा में न्यायालय आए थे जिसकी सूचना साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी द्वारा संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों को दिया गया एवं देश की रक्षा करने वाले हर जवान का सम्मान करने के निर्देश दिए जिसकी कड़ी में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने तैयारियों का खाका तैयार कर जनपद आए सीआरपीएफ के डीआईजी का जगह - जगह स्वागत एवं सम्मान कराया। सबसे पहले सालमील चौराहे पर संगठन के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद एवं जिला सचिव धीर सिंह यादव की अगुवाई में स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ एवं शॉल के साथ ही संगठन का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके बाद खागा आगमन पर हाईवे पर जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, खागा तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्या, तहसील उपाध्यक्ष महेश कुमार चौधरी, तहसील कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोगों ने माला पहनाकर गीता एवं रामायण की प्रति भेंट कर स्वागत किया। इसी कड़ी में खागा स्थित तहसील प्रांगण में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी की अगुवाई में विभिन्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने माला के साथ ही जय श्रीराम पट्टिका पहनाकर पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने भी स्वागत किया। वहीं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने नगर पंचायत खागा प्रांगण में स्वागत एवं सम्मान किया। स्वागत के बाद राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले हर वीर जवान का स्वागत बेहद जरूरी है। इसी दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह एवं रामगोपाल सिंह ने भी स्वागत करते हुए चर्चा की।
वहीं उसके बाद चौकी चौराहा पहुंचने पर संगठन के ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, खागा तहसील कोषाध्यक्ष ताज आब्दी, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य नयन सिंह यादव एवं जैगम सहित अन्य ने माला पहना कर स्वागत किया तत्पश्चात टैगोर पब्लिक स्कूल, प्रयागराज के छात्र संघ अध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी के सुपुत्र सैय्यद तकी आब्दी उर्फ अर्शु आब्दी ने अपने साथियों संग अपने प्रतिष्ठान आब्दी फिलिंग स्टेशन पर लाला आब्दी एवं राजू आब्दी सहित अन्य लोगों के साथ स्वागत करते हुए भविष्य पर लंबी चर्चा की। जिसके बाद लखनऊ की ओर प्रस्थान करते हुए थाना सुल्तानपुर घोष के थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी अपने हमराहियों संग साथ ही नौबस्ता पुलिस चौकी प्रभारी उत्कर्ष मिश्रा ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डीआईजी सुभाष चंद्र ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देशहित एवं समाजहित में कार्य करने की बात कही है। इस कार्यक्रम में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र शरण सिंपल, प्रेस कोर काउंसिल के महासचिव संजय पटेल, अशोक सिंह, पन्ना लाल अग्रवाल, सुनील तिवारी, सुधीर तिवारी, कुमुद तिवारी, प्रकाश पाण्डेय, शिव चंद्र शुक्ल, चौधरी राजेश यादव, मुन्ना गौतम, यूसुफ मंसूरी, एडवोकेट इसराइल फारूकी, एडवोकेट शकील सिद्दीकी, अनूप कौशल, अमिताभ शुक्ल सहित दर्जनों की तादाद में पत्रकार, समाजसेवी, व्यापारी एवं विभिन्न वर्ग के लोग उपस्थित रहे हैं।

रविवार, 26 जनवरी 2025

साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जगह - जगह फहराया तिरंगा

- प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने दिया एकजुटता का सन्देश 

फतेहपुर। पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न इकाइयों द्वारा भिन्न - भिन्न जगहों पर ध्वजारोहण कर संगठन को मजबूत करने के साथ ही देशहित एवं जनहित में कार्य करने की बात कही गयी है। 
बताते चलें कि 26 जनवरी को देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जहाँ साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी एवं राज्य मुख्यालय लखनऊ स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय में ध्वज फहराकर गणतंत्र का जश्न मनाया गया तो उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने भी अपने जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान विभिन्न पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आदित्य शर्मा द्वारा कानपुर नगर में, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अनुशासन समिति) मुशीर अहमद खान द्वारा अलीगढ में, चेयरमैन (राज्य सलाहकार समिति - उत्तर प्रदेश) ठाकुर अंबरीश सिंह द्वारा रायबरेली में, चेयरमैन (राज्य अनुशासन समिति - उत्तर प्रदेश) कमाल अहमद खान ने गोण्डा में, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवनीत रावत ने हाथरस में, प्रदेश उपाध्यक्ष (यूपी) एवं दिल्ली / एनसीआर प्रभारी अश्वनी श्रीवास्तव द्वारा नोएडा में, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिव कुमार मौर्य ने कौशाम्बी में, राष्ट्रीय सचिव प्रियंका यादव द्वारा अयोध्या में, प्रयागराज जिलाध्यक्ष जाबिर अली एवं जिला कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने अपनी टीम के संग प्रयागराज में, फतेहपुर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह की अगुवाई में व जिला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद, जिला प्रवक्ता प्रदीप कुमार, जिला सचिव धीर सिंह यादव व अन्य टीम के लोगों ने फतेहपुर मुख्यालय में साथ ही जिला उपाध्यक्ष सोनू वर्मा एवं सदर तहसील उपाध्यक्ष मनोज सिंह द्वारा असोथर में, खागा तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्या एवं खागा तहसील महासचिव ओम नारायण विश्वकर्मा व अन्य ने खागा में, तहसील खागा सचिव नाजिया शेख एवं हथगाम ब्लॉक अध्यक्ष देवकीनंद लोधी द्वारा हथगाम में जबकि ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास की अगुवाई में तहसील खागा कोषाध्यक्ष ताज आब्दी, ऐरायां ब्लॉक उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता एवं ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद जैग़म आदि द्वारा ऐरायां मोड़ पर तथा प्रेमनगर में खागा तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, ब्लॉक ऐरायां महासचिव मेराज अहमद, ऐरायां ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य नयन सिंह यादव तथा अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अपने - अपने क्षेत्र में ध्वजारोहण किया गया है।
इस दौरान ध्वजारोहण के बाद सभी ने देश के संविधान के मुताबिक देश की तरक्की एवं संगठन की सक्रियता पर बल देते हुए एकजुटता की आवाज उठाई है। प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने कहा है देश के पत्रकारों एवं आम जनमानस को संगठन से बेहद अपेक्षाएं हैं जिसको देखते हुए सभी को देशहित एवं जनहित में कार्य करने की जरुरत है।

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

धोखाधड़ी के मामले में न्यायालय ने अभियोग दर्ज करने का दिया आदेश

- बागबादशाही के मानसिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी कर कराया गया था बैनामा

- धोखाधड़ी कर पैसा नहीं देने के मामले में अदालत ने दिया आदेश

- दिवंगत अधिवक्ता शफीकुल गफ्फार के जूनियर अधिवक्ता जावेद खान को मिली जीत

फतेहपुर। न्यायालय ए०सी०जे०एम० कोर्ट नं. 2 फतेहपुर ने छल द्वारा कूटरचना कर मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति से बैनामा कराने के सम्बन्ध में अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना किये जाने हेतु थानाध्यक्ष बिन्दकी को निर्देशित किया है।
गौरतलब हो कि मोहम्मद आजम पुत्र रईस अहमद निवासी- बागबाद‌शाही खजुहा थाना-बिन्दकी के पिता रईस अहमद का दिमागी संतुलन सही नहीं रहता है जिसका फायदा उठाकर फिरोज पुत्र भूरा निवासी - सरांय बकेवर, थाना -  बकेवर व अंकित मिश्रा पुत्र मुन्ना मिश्रा निवासी बकेवर बुजुर्ग, थाना- बकेवर साथ ही हैदर पुत्र हसन निवासी- बागबाद‌शाही छोटी बाजार थाना-बिन्दकी ने रईस अहमद की दो किता कुल रकबा 0.40101 हेक्टेयर भूमि का बैनामा छल द्वारा कूटरचना कर गुप्त तरीके से दिनांक 08.07. 2024 को तहसील बिंदकी में रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों से सांठ - गांठ करके अपने पक्ष में करा लिया था और बैनामे में विक्रय मूल्य के रुप में दर्शाई गई चेक सं 000007 दिनांकित 08.07.20245 मूल्य 3 लाख रुपये को बैनामा कराने के बाद फिरोज, अंकित व हैदर ने यह कहकर वापस ने किया कि हम 2-3 दिन में चेक की धनराशि तुम्हे नगद देंगे लेकिन आज तक उक्त धनराशि विक्रेता रईस अहमद को नहीं दी गई। इस बात की जानकारी विक्रेता के पुत्र मोहम्मद आजम उपरोक्त ने पुलिस को तहरीर दिया परन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने पर जनपद के दिग्गज अधिवक्ताओं में शुमार रहे मरहूम अधिवक्ता शफीकुल गफ्फार के जूनियर अधिवक्ता जावेद खान एवं शोएब खान एडवोकेट के माध्यम से माननीय न्यायालय में अन्तर्गत धारा 173(4) बीएनएसएस प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिस पर वादी के अधिवक्ता जावेद खान के तर्कों को सुनने के बाद उक्त प्रकरण में न्यायालय द्वारा थानाध्यक्ष बिंदकी को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना किये जाने हेतु आदेशित किया है। इस आदेश के बाद वादी का कहना रहा है कि अब हमको उम्मीद हो गई कि हमको न्याय मिलेगा।

मंगलवार, 21 जनवरी 2025

भारत-मालदीव ने मजबूत द्विपक्षीय सहयोग देगा दोनों देशों के लोगों को ठोस लाभ

माले। मालदीव में भारत के नवनियुक्त उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमण्यम ने सोमवार को यहां विदेश मंत्रालय मुख्यालय में मालदीव के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्ला खलील से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय सहयोग के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।
बैठक के बाद डॉ. खलील ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा भारत के नए उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमण्यम का हार्दिक स्वागत, उच्चायुक्त के साथ मेरी पहली बैठक बहुत उपयोगी रही। हमने अपने दोनों देशों के बीच के ऐतिहासिक संबंधों पर विचार किया और घनिष्ठ साझेदारी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो हमारे दोनों देशों के लोगों को ठोस लाभ पहुंचाती रहेगी।
खलील की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए मालदीव स्थित भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर लिखा मालदीव गणराज्य के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील से मिलकर सम्मानित महसूस किया और भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की।
यह बैठक मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू को उच्चायुक्त बालासुब्रमण्यम द्वारा परिचय पत्र प्रस्तुत करने के बाद हुई। डॉ. खलील ने दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को स्वीकार किया और वर्षों से मालदीव को भारत के दृढ़ समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
उच्चायुक्त बालासुब्रमण्यम ने अपनी प्रतिक्रिया में गर्मजोशी से स्वागत के लिए अपने समुद्री पड़ोसी देश का आभार व्यक्त किया और दीर्घकालिक साझेदारी को गहरा करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। दोनों नेताओं ने भारत-मालदीव संबंधों के पारस्परिक महत्व को रेखांकित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और बढ़ाने के अपने साझा संकल्प पर जोर दिया। 
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

सोमवार, 13 जनवरी 2025

सरगम समाज सेवा फाउण्डेशन की बैठक न्यायधानी में हुई संपन्न

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य की संभाग स्तरीय एन.जी.ओ. सरगम समाज सेवा फाउण्डेशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की पहली बैठक राज्य के न्यायधानी बिलासपुर के जरहाभाठा में सफलतापूर्वक संपन्न हुई है।
उक्त बैठक में संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों नें महिला सशक्तीकरण के महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श कर कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, जिस पर सभी नें सहमति जताते हुए सामाजिक जन-कल्याण और संस्था के हित में मजबूती से कार्य करनें के लिए संकल्पित हुए।
आपको बता दें कि हमारे भारत देश सहित सभी राज्यों में शासन-प्रशासन और विभिन्न समाजसेवी संगठनों द्वारा लगातार महिला सशक्तीकरण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए अनेक प्रकार के अविस्मरणीय कार्य किए जा रहे हैं, उसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर निवासी समाजसेविका रेशमा लहरे अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बिलासपुर संभाग के जरुरतमंद तथा कामकाजी महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणादायक कार्य करने का बीड़ा उठाया है।
सरगम समाज सेवा फाउण्डेशन एन.जी.ओ. की संस्थापिका और संचालिका रेशमा लहरे नें कहा कि क्षेत्र के महिलाओं को उनके हक और अधिकारों के प्रति जागरूक कर संस्था के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाते हुए स्थाई आजीविका के संसाधनों से जोड़कर उनका सर्वांगीण उत्थान करना ही हमारी प्रमुखता है, और इस कार्य में हमें सभी सम्माननीय सदस्यों का सराहनीय योगदान भी प्राप्त हो रहा है।
उपरोक्त बैठक में प्रमुख रूप से संस्था की संचालिका रेशमा लहरे, संध्या राम, गीता सोन्चे, दुलेश्वरी ध्रुव, संजय मिश्रा, राधा मानिकपुरी, कविता शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जलवाया अलाव

- हाईकमान के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने जलवाए कई जगह पर अलाव

फतेहपुर। पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के पदाधिकारियों ने आमजन, राहगीरों एवं महाकुंभ के श्रद्धालुओं को ठंड से बचाव हेतु पहल करते हुए कई जगह पर अलाव जलवाया है जिसकी भूरि - भूरि प्रशंसा होती दिखाई दी है।
बताते चलें कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व खासकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के आह्वाहन पर आमजनमानस को ठंड से बचाव एवं राहत के क्रम में अलाव जलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके बाद विभिन्न इकाइयों द्वारा जगह - जगह पर अलाव जलवाने का काम जारी हुआ है। इसी क्रम में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी, फतेहपुर जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार के साथ ही अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने का काम किया है। प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर ठंड से बचाव के लिहाज से एवं विशेषकर महाकुंभ में प्रयागराज को जाने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से बचाव के लिए अलग - अलग जगहों पर अलाव जलवाने का काम किया किया गया है तथा ये क्रम ठंड में जारी रहेगा। वहीं राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने बताया कि संगठन की इस पहल से आमजन एवं विशेषकर राहगीरों को लाभ मिलेगा और इसी कड़ी में हमारे संगठन की पहल होगी कि शासन - प्रशासन एवं व्यक्तिगत सहयोग से ठंड के और भी इंतजाम किए जाएंगे ताकि किसी की ठंड से जनहानि न हो सके। 
वहीं इस दौरान चौकी चौराहा, अल्लीपुर बाजार, सुल्तानपुर घोष चौराहा, कस्बा प्रेमनगर सहित अन्य स्थान पर अलाव जलवाया गया है। इस दौरान संगठन के तहसील अध्यक्ष खागा अभिमन्यु मौर्या, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद के साथ ही अन्य पत्रकार, पुलिस एवं आमजन मौजूद रहे हैं।

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

बृजवासी जब ब्रजवादी बनेगा तभी ब्रज की संस्कृति को बचाया जा सकेगा - राजकुमार चाहर

नई दिल्ली। विश्वकर्मा भवन दिल्ली में ब्रजवासी परिवार की बैठक हुई जिसमें अखिल भारतीय संरक्षक व लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर ने कहा है कि जनता ने मुझे 2019 में लोकसभा भेजा तो मैने लोकसभा में गिर्राज महाराज की जय बोली, हम सभी को ब्रजभाषा में बात करनी चाहिए, अपने खान पान की ओर लौटे, अपने इतिहास को जाने, महापुरुषों को जाने आदि पर जोर दिया गया है। संगठन की विस्तृत जानकारी व संचालन संगठन महामंत्री डॉ दीपेंद्र चाहर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हुकम सिंह, धन्यवाद महामंत्री एडवोकेट नीरज चौधरी ने किया। कार्यक्रम में रविदीप चाहर, भीकम सिंह, राजबीर सोलंकी, विनोद सिनसिनवार, मुकेश सिंह, निर्भय गुप्ता, मुरली मोहन शर्मा सहित ब्रज क्षेत्र 16 जिलों के 65 प्रमुख वकील, सीए, सीएस, उद्योगपति, सरकारी अधिकारी, समाजसेवी व अन्य ब्रजवासी उपस्थित रहे हैं।

सफदरजंग अस्पताल में स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर का एक साल हुआ पूरा

नई दिल्ली। सफदरजंग अस्पताल में स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर (SIC) एक प्रसिद्ध संस्थान है जो खेल और जोड़ों के विकारों के लिए व्यापक शल्य चिकित्सा, पुनर्वास और नैदानिक सेवाएँ प्रदान करने के लिए समर्पित है। एक अग्रणी तृतीयक देखभाल अस्पताल के रूप में, हम असाधारण रोगी देखभाल प्रदान करने, नवीन अनुसंधान को आगे बढ़ाने और फिटनेस और कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और बहु-विषयक विशेषज्ञता का लाभ उठाते हैं। अस्पताल में स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर की स्थापना वास्तव में 2008 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा खेल में चोटों और जोड़ों के विकारों में विशेष देखभाल की बढ़ती ज़रूरत को पूरा करने के लिए की गई थी। यह आधुनिक सुविधा राष्ट्रमंडल खेलों से ठीक पहले स्थापित की गई थी। 8 जनवरी, को सफदरजंग अस्पताल में स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर (SIC) को विस्तारित क्षमता के साथ उन्नत, आयातित और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक नई सुविधा में स्थानांतरित कर दिया गया। यह अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें आयातित व्यायाम मशीनें, टेक्नो जिम, अंडरवाटर ट्रेडमिल, हाइड्रोथेरेपी पूल और उन्नत संतुलन प्रणाली शामिल हैं। इसके अलावा, वैक्यूम स्पोर्ट्स मशीन, व्यक्तिगत बायोफीडबैक सुदृढ़ीकरण प्रणाली और आगामी बायोमैकेनिक और मोशन एक्शन लैब्स के साथ। 8 जनवरी, 2025 को, नए एसआईसी ने डॉ कपिल सूरी, चिकित्सा अधीक्षक, एसजेएच और डॉ दीपक जोशी, निदेशक, एसआईसी की देखरेख में एक साल का माइलस्टोन पूरा कर लिया है।

मंगलवार, 7 जनवरी 2025

कवरेज के दौरान पत्रकार से की गई अभद्रता पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

- साइबर जनर्लिस्ट एसोसिएशन द्वारा की गई पहल का रहा सफल नतीजा

- राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी एवं जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह की रही उपस्थिति 

- कलमकारों पर उत्पीड़न एवं न्याय दिलाने की मुहिम रहेगी जारी: सीजेए 

फ़तेहपुर। बीते दिनों थाना हुसैनगंज के अंतर्गत ग्राम मकनपुर में एक अचक बाग की भूमि पर हो रही जबरन अवैध नाप को लेकर पत्रकार को सूचना हुई जिसके कवरेज के लिए जब पत्रकार ज़र्रेयाब खान पंहुचे तो एग्रीमेंट धारकों के मंसूबों पर पानी फिरता नज़र आया जिसको लेकर तैश में आये आरोपी ग्राम मकनपुर निवासी पूर्व प्रधान शरीफुल हसन उर्फ शरीफ अपने साथियों के साथ एक राय होकर पत्रकार पर एकदम हावी होकर बोले तुम पहले भी इस प्रकरण पर खबर छाप चुके हों आज मौका मिला है तुम्हारी सारी पत्रकारिता ही निकाल दी जाएगी।
बताते चलें कि ग्राम मकनपुर के पूर्व प्रधान शरीफ पर पहले भी एक पत्रकार के साथ उत्पीड़न का मुक़दमा दर्ज है जो कि न्यायालय में अंतिम बहस पर लगा है। वहीं अपनी आदत के अनुसार अपने आपराधिक साथियों के साथ फिर एक पत्रकार के साथ अभद्रता की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद पीड़ित पत्रकार ने थाना हुसैनगंज में आपबीती की तहरीर दी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी जिसके बाद पीड़ित ने पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के पदाधिकारियों से मिलकर मदद की गुहार लगाई थी जिसके बाद सोमवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के निर्देशन पर राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ थाना में उपस्थित होकर पत्रकार उत्पीड़न पर आवाज उठाते हुए मुकदमा दर्ज कराकर पत्रकारों की जीत और दबंगों को परास्त किया गया है।
इस दौरान संगठन ने अपने पत्रकार साथी के सम्मान में और डरे हुए पत्रकार साथी के मनोबल को बढ़ाने का काम किया तथा संगठन के पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि कवरेज के दौरान कोई भी पत्रकार निडर होकर ईमानदारी से अपनी पत्रकारिता के काम अंजाम देते हुए कार्य करें यदि भविष्य में कभी ऐसी घटना की जानकारी होती है तो संगठन पूरी तरह हर पत्रकार के साथ मजबूती से अन्तिम न्याय के साथ खड़ा होगा।
पत्रकार जर्रेयाब खान की तहरीर पर महोई मजरे मकनपुर के पूर्व प्रधान शरीफुल हसन उर्फ शरीफ, नम्मू, शीबू एवं शोएब के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 131, 351 (2) एवं 352 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह का कहना रहा है कि न्याय के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से आमजन के प्रति समर्पित है ऐसे में पत्रकारों एवं कलमकारों को भी सुरक्षा एवं सम्मान में फतेहपुर पुलिस सक्रिय व वचनबद्ध है।

शुक्रवार, 3 जनवरी 2025

सीजेए जिलाध्यक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से भेंट कर दी नए साल की बधाई

फतेहपुर। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के फतेहपुर जिला इकाई के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने अपने सहयोगियों एवं संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ फतेहपुर जनपद की पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को पुष्प गुच्छ भेंट कर नव वर्ष 2025 की बधाइयां प्रेषित की हैं। ये जानकारी जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने दी है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह ने पत्रकारों के हित में चर्चा करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से सरकार से सिफारिश करते हुए देश में पत्रकार सुरक्षा कानून का लागू करना तथा देश में पत्रकार रजिस्टर बनवाए जाने के साथ ही पत्रकारों के उत्थान एवं आर्थिक मजबूती के लिए मीडिया सम्मान निधि का लागू करना सहित अन्य मांग रखी है जिसका समर्थन करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने सरकार को पत्राचार करने की बात कही है।
इस दौरान संगठन के मार्गदर्शक इसरार अहमद मुमताज, सलाहकार सदस्य शारिब कमर अज़मी, जिला सचिव धीर सिंह यादव, सक्रिय सदस्य पारुल सिंह, अखिलेश कुमार सहित कई अन्य पत्रकार साथी एवं अन्य लोग मौजूद रहे हैं।

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...