शुक्रवार, 28 मार्च 2025

महाराणा प्रताप ग्रुपकैंपस में 'स्पंदन-2025' खेल महोत्सव का शुभारंभ

लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी क्षेत्र के प्रचारक अनिल ने गुरुवार को महाराणा प्रताप ग्रुप, लखनऊ कैंपस में आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव 'स्पंदन-2025' का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्रों को संबोधित भी किया।
उन्होंने कहा आज का यह आयोजन अत्यंत सुखद है। खेल केवल शारीरिक गतिविधियों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह हमारे मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विगत कुछ वर्षों में देश के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और यह भी सुखद है। उन्होंने आगे कहा हमारा यह सदैव उद्देश्य रहना चाहिए कि युवाओं को एक स्वस्थ, अनुशासित और सक्षम जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जाए। खेलों के माध्यम से हम अपनी शारीरिक फिटनेस को बढ़ाते हैं और मानसिक दृढ़ता, टीम वर्क और आत्मनिर्भरता मजबूत होती है। उन्होंने छात्र खिलाडियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप प्रत्येक कार्य निष्ठा और समर्पण पूर्वक करें। एक लक्ष्य को हासिल करने अनुशासन का होना भी बहुत जरूरी है। लक्ष्य साधने के लिए एक साधक की तरह जुड़े रहें। इसके पूर्व उन्होंने प्रतियोगी बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और उनमें खेल भावना विकसित रखने की सीख दी। इस दौरान बच्चों के उत्साह और आत्मविश्वास देखने लायक था, मानो वे भविष्य में बड़े मुकाम तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं और खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।
'स्पंदन-2025' के आयोजन में 30 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। इन खेलों में क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, शतरंज जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं चल रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को खेलों के माध्यम से स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
इस आयोजन में महाराणा प्रताप ग्रुप के कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रीति मिश्रा और प्राचार्य डॉ. अवनीश वर्मा भी उपस्थित रहे।

गुरुवार, 27 मार्च 2025

बदहाल खागा - नौबस्ता मार्ग के दुरुस्तीकरण हेतु सीजेए ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

- साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

फतेहपुर। पत्रकारों एवं कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा खागा - नौबस्ता मार्ग के दुरुस्तीकरण हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जनहित में कार्य कराए जाने की मांग की है।
बताते चलें कि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर खागा - नौबस्ता मार्ग को दुरुस्तीकरण कराए जाने हेतु निवेदन किया है। पत्र में लिखा गया है कि इस मार्ग से किसानों, व्यापारियों सहित अन्य वर्ग का रोज आना - जाना रहता है चूंकि इसी मार्ग से तहसील मुख्यालय, ब्लॉक - ऐरायां मुख्यालय, नवीन मंडी सहित खागा से प्रयागराज - फतेहपुर - कानपुर - बांदा - चित्रकूट जैसे अन्यत्र स्थान का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है लेकिन अफसोस ये है कि इस बदहाल मार्ग पर न तो किसी जनप्रतिनिधि की नजर जाती है और न ही प्रशासन की, ऐसे में राहगीरों को आए दिन इस समस्या से जूझना पड़ता है। निवेदन है कि आमजनमानस की सुविधा हेतु खागा - नौबस्ता मार्ग का दुरुस्तीकरण बारिश से पहले ही शीघ्र - अतिशीघ्र हो जाए तो जन हानि से बचा जा सकता है एवं लोगों का सकुशल आवागमन हो सके। इस पत्र से आशा है कि यदि जनहित में सड़क दुरुस्तीकरण हो जाएगी जिससे क्षेत्रवासियों को लाभ भी मिलेगा एवं हादसों से निजात भी मिल जाएगी।

मंगलवार, 25 मार्च 2025

सादगी हो तो ऐसी... लंदन में साड़ी और चप्पल में ममता बनर्जी ने की जॉगिंग

ममता बनर्जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैा। इस वीडियो में वो लंदन के मशहूर हाइड पार्क में सुबह की सैर करती हुई दिखाई दे रही हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों लंदन के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान वो लंदन के मशहूर हाइड्रा पार्क में वह मॉर्निंग वॉक करती दिखी। बड़ी बात ये थी कि वो इस दौरान अपनी पारंपरिक वेशभूषा में थी। सफेद रंग की सूती साड़ी और हवाई चप्पल पहन कर उन्होंने जॉगिंग की। उन्होंने इसका वीडियो खुद शेयर किया। इस वीडियो में वो अपने साथ चल रहे लोगों से कह रही हैं कि सब साथ रहें, कोई पीछे न छूट जाए।
एक्स पर शेयर किया वीडियो ममता बनर्जी ने खुद इसका वीडियो शेयर किया है। ममता बनर्जी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि बंगाल और ब्रिटेन के बीच सदियों पुराना रिश्ता है, जिसकी जड़ें इतिहास, संस्कृति और वाणिज्य में हैं। कल जब हम लंदन पहुंचे, तो हमने एक ऐसे शहर में कदम रखा, जो कोलकाता की तरह ही अपने अतीत का भार ढोता है, जबकि वर्तमान की गतिशीलता को भी गले लगाता है। दिन की व्यस्तताओं के शुरू होने से पहले, मैंने लंदन की कालातीत भव्यता के सार में खुद को डुबोने के लिए एक पल लिया।

वीडियो शेयर करते हुए लिखी ये बात ममता ने आगे लिखा कि इसके प्रतिष्ठित स्थलों से लेकर इसकी प्रसिद्ध सड़कों तक, शहर में एक पुरानी दुनिया का आकर्षण है जो इतिहास और विकास की बात करता है, ऐसे मूल्य जिन्हें बंगाल भी अपने दिल के करीब रखता है। आगे की व्यस्त यात्रा के साथ, मैं ब्रिटेन के साथ बंगाल के जुड़ाव को गहरा करने और हमारे स्थायी संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं।
पारंपरिक वेशभूषा में ही जॉगिंग ममता ये भी लिखा कि लंदन पहुंचकर उन्हें कोलकाता की याद आ गई। दोनों शहरों में अतीत की झलक और वर्तमान की रफ़्तार एक साथ देखने को मिलती है। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्सर अपनी विदेश यात्राओं में सुबह की सैर पर निकलती हैं। चाहे वो जर्मनी हों, स्पेन हों, इटली हों या फिर लंदन, वो अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ही जॉगिंग करती हैं। ये उनकी पहचान बन गई है।

शाश्वत तिवारी 
(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं)

सीजेए ने पुण्यतिथि पर याद किया पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी को

- जिलाध्यक्ष त्रिभुवन के नेतृत्व में प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण

फ़तेहपुर। पत्रकार पुरोधा एवं अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी के पुण्यतिथि पर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। 
बताते चलें कि मंगलवार को पत्रकारों एवं कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष कर्म मोहम्मद के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकार साथियों के साथ विद्यार्थी चौक पर स्थित पत्रकार पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी अमर रहें नारों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने अमर शहीद विद्यार्थी जी के कर्तव्य पथ पर चलने का संकल्प भी लिया है। 
इसी कड़ी में खागा तहसील में तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्या तथा बिंदकी में तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा विभिन्न ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सोनू वर्मा, तहसील सचिव धीर सिंह यादव, जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, जिला सचिव मानेन्द्र सिंह, जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार विश्वकर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य जे पी सिंह चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया लाल पटेल, तहसील उपाध्यक्ष विष्णु स्वरूप, उपाध्यक्ष महेश चौधरी, सचिव नाजिया शेख, कोषाध्यक्ष ताज आब्दी, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद, ब्लॉक उपाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, ब्लॉक सचिव रेहान अहमद, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य नयन सिंह, फतेहपुर नगर सचिव पंकज सक्सेना, भिटौरा ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य कमरुल निशा, महताब आलम सहित कई लोग उपस्थित हुए हैं।

रविवार, 23 मार्च 2025

ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रोजा अफतार का हुआ आयोजन

प्रयागराज। ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन (AIMKWA) के फाउंडर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक अहमद सिद्दीक़ी द्वारा मुस्तफा गार्डन, करेली मे रोजा अफतार का प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमे पूरे देश के विभिन्न हिस्सों से मुस्लिम कायस्थ के साथ सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। इफ्तार में इमाम साहब ने नमाज़ पढ़ाई और मुल्क में अमन चैन, भाईचारा और मुल्क़ की तरक़्क़ी के लिए दुआ की।
रोज़ा इफ्तार में शहर की कई नामी गिरामी हस्तियों ने भी शिरकत की जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद टंकी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तारिक़ सईद अज्जू, विधायक प्रत्याशी तस्लीम उद्दीन, पूर्व अतिरिक्त महा अधिवक्ता कमरुल हसन सिद्दीक़ी, परवेज़ अख्तर अंसारी (पार्षद), काशान सिद्दीक़ी (पार्षद), नफीस अनवर (पूर्व पार्षद), सपा नेता मुशीर अहमद, कांग्रेस नेता मोहम्मद हरून, डा. मामून, ज़र्रार एडवोकेट, एडवोकेट असद, प्रोफेसर ए. आर. सिद्दीक़ी, मुज्तबा हुसैन (एक्स. कमिश्नर, आबकारी), मुमताज़ अहमद (मैनेजर, फोर सीजन गेस्ट हाउस), डा क़ुदरत उल्लाह, डा शहान, जानू चकिया, पार्षद प्रत्याशी नदीम अली, पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद शकेब, पूर्व जिलाध्यक्ष (भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा) राहिल हसन, पूर्व विधयाक प्रत्याशी जामी सिद्दीकी, पार्षद प्रत्याशी अर्शी काज़ी, मुस्तफा गार्डन एवं शगुन पैलेस के ओनर शाहिद कमाल (अध्यक्ष, करेली व्यापार मंडल) आदि लोगों ने भी शिरकत की। 
ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन में अब तक 50000 से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा चुका है जिसमे विश्वभर में 10 देशों से और पूरे भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से मुस्लिम कायस्थ समाज के लोगों को जोड़ा जा चुका है। लोगों की सहायता के लिए मेडिकल टीम, कानूनी सलाहकार टीम, मैरिज ब्यूरो, रक्तदान टीम आदि का विस्तार किया जा रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन पिछले 15 सालों से गरीबो को राशन, बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगो की मदद, रक्तदान, मुफ्त शिक्षा आदि का कार्य कर रही है तथा भविष्य में और भी सेवा करने के लिए कार्य कर रही है। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक अहमद सिद्दीकी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन की पूरी टीम एवं अधिवका अवैस सिद्दीकी अमरोहा, अवैश इलाहाबादी, मो. इश्तियाक, मो. नौशाद सिद्दीकी, जमाल अहमद, राशिद अनवर, तमजीद अहमद (राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस), जुनेद दिल्ली, पूर्व जिला जज अंसार अहमद साहब, फैज़ी चकिया, सुहैल साहब पूना, रिज़वान चकिया, गुलाम मुस्तफा हज ट्रेनर, जावेद अख्तर साहब, डा सद्दाम, मसरूर (लड्डू), अफजल, फैसल, फैज़ान सिद्दीकी, फैज़ान परिंदे, मो शफी, अमान सिद्दीकी, अरहान सिद्दीक़ी, युसूफ, मुनव्वर, अली, अरबाज़, सैफ, आदिल हसन, ताबिश दुबई, शाहबाज़ (मुस्तफा काम्प्लेक्स), सैफ, फरहान, मेराज तैफ, शादाब, फर्रुख एवं सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद दिया है।

सवर्ण आयोग के गठन के साथ एससीएसटी एक्ट संशोधन विधेयक की उठी मांग

- भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव ने लिखा पीएम को पत्र

लखनऊ। सवर्ण समाज के हितों की रक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकारों से सवर्ण आयोग का गठन कराने व एससीएसटी एक्ट संशोधन विधेयक की मांग पिछले काफी समय से हो रही है। इसको लेकर एक बार पुनः भारतीय सवर्ण संघ के राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम तिवारी उर्फ पण्डित साधू तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र भेज कर सवर्ण समाज व देशहित में ये मांग पत्र भेजा है।
पण्डित साधू तिवारी का कहना है कि आज केंद्र/राज्यों में हर वर्ग का आयोग बन गया है, परन्तु सरकार सवर्ण समाज के लिए सवर्ण आयोग का गठन क्यूं नहीं कर रही है, ये आज भी एक गंभीर सवाल बना हुआ है जबकि आयोग बनाए जाने की मांग हम हर प्लेटफॉर्म पर लगातार लंबे समय से कर रहे हैं। 
पण्डित साधू तिवारी ने सवाल उठते हुए कहा कि सरकार द्वारा सवर्णों के साथ भेदभाव क्यूं किया जा रहा है ये एक गंभीर मामला है, हम लगातार इस विषय की समीक्षा कर रहे हैं। आगे कहा कि भारतीय सवर्ण संघ परिवार, सवर्ण समाज की उपेक्षा बर्दास्त नहीं करेगा।
पण्डित साधू तिवारी ने बताया कि एससीएसटी एक्ट का दुरुपयोग जोरों पर हो रहा है, इस एक्ट का व्यवसाय के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। सरकार से हमारी मांग है कि इन मामलों में पहले जांच हो, अगर फर्जी एससीएसटी एक्ट लगवाया जा रहा है तो लगवाने वाले के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत किया जाये। इस पर तत्काल रोक लगाने के लिए सरकार को विधेयक लाना चाहिए। इस कड़ी में आगे कहा कि प्रदेश के सभी मंदिर/मठों को सरकारी नियंत्रण से बाहर किया जाए। मठ और मंदिरों के चढ़ावे की राशि को सनातन धर्म के विस्तार पर खर्च होना चाहिये, इस धन से सिर्फ धर्म शालाओं और वेद विद्यालय का निर्माण करवाया जाना चाहिये।

शनिवार, 22 मार्च 2025

संपादकीय लेख: समरथ को नहीं दोष गोसाईं

शाश्वत तिवारी 

गोस्वामी तुलसीदास ने रामायण के बालकाण्ड में यह चौपाई लिखी थी।
सुभ अरु असुर सलिल सब बहई।
सुरसरि कोउ अपुनीत न कहई।।
समरथ कहुँ नहीं दोष गोसाईं। 
रवि पावक सुरसरि को नाईं।। 
अर्थात, गंगा जी का जल निर्मल है, इसमें शुभ और अशुभ सभी जल बहता है, पर कोई उन्हें अपवित्र नहीं कह सकता। सूर्य, अग्नि और गंगा जी की भांति समर्थ को कोई दोष नहीं लगता।

गोस्वामी तुलसीदास ने भले ही यह चौपाई 500 वर्ष पूर्व लिखी हो, किन्तु आज भी शब्दश: लागू होती है। आज भी समाज में ऐसे समर्थ और सक्षम हैं, जिनकी मनमानी पर भी समाज अपनी आंख मूंद लेना बेहतर समझता है। दबंग बदमाशों से लेकर नेता तक इसी श्रेणी में आते हैं। एक श्रेणी और भी है, कानून प्रदत्त शक्तियों का दुरूपयोग करने वाली श्रेणी। अदालतें स्वयं समय - समय पर इस बारे में चिंता जता चुकी हैं। तमाम उदाहरण आ चुके हैं कि किस तरह से चुनिंदा लोग कानून का दुरूपयोग करते हैं।
ऐसे ही कानून प्रदत्त शक्तियों का दुरूपयोग करने का उदाहरण है महिलाओं द्वारा कमाने में सक्षम एवं समर्थ होने के बावजूद अलग होने पर पति से गुजारा भत्ता मांगना। यदि कानून की नज़र में महिला पुरुष में कोई भेदभाव नहीं है तो गुजारा भत्ता देने की जिम्मेदारी पति की ही क्यों होनी चाहिए? क्या अदालत ने कभी ऐसा फैसला सुनाया है, जिसमें सक्षम पत्नी को आदेश दिया गया हो कि वह अपने पति को गुजारा भत्ता दे? इसके विपरीत, पति को गुजारा भत्ता देने के लिए मजदूरी करने की सलाह भी अदालतें दे चुकी हैं। यह कहाँ का न्याय हुआ?
ऐसे ही एक केस की सुनवाई करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि कमाने की क्षमता रखने वाली योग्य महिलाओं को अपने पतियों से अंतरिम गुजारा भत्ता की मांग नहीं करनी चाहिए।
मामला यह था कि एक महिला ने अलग होने के बाद अपने पति से अंतरिम भरण पोषण की मांग की थी, जिसे निचली अदालत ने खारिज कर दिया था। उसने इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी। उच्च न्यायालय ने भी यह कहते हुए इसे खारिज कर दिया कि एक सुशिक्षित पत्नी, जिसके पास अच्छी नौकरी हो, उसे केवल अपने पति से भरण पोषण नहीं मांगना चाहिए।
दिसम्बर 2019 में दोनों की शादी हुई थी और दोनो सिंगापुर चले गए थे। कथित तौर पर उत्पीड़न के बाद महिला फरवरी 2021 में वापस लौट आई और जून 2021 में उसने भरण पोषण की याचिका दायर की। अदालत ने पाया कि महिला के पास आस्ट्रेलिया से स्नातक की डिग्री है और अपनी शादी के पहले से ही वह दुबई में अच्छी कमाई कर रही थी।
यह कानून शक्ति के दुरुपयोग का ताजा उदाहरण है कि मात्र डेढ़ साल साथ रहने के बावजूद वह पति से जिंदगी भर के लिए गुजारा भत्ता चाहती थी।
ऐसे अनेक मामले पहले भी आज हैं, जिनमें सक्षम होने के बावजूद महिला के पक्ष में फैसला सुनाया गया। इसी तरह दहेज प्रताड़ना कानून का दुरूपयोग भी जमकर होता है। अदालतों में अनेक बार यह प्रमाणित हो चुका है कि कुछ महिलाएं केवल इसीलिए दहेज प्रताड़ना का केस कर देती है, क्योंकि पति उनकी मनमानी पूरी नहीं करता।

(स्वतंत्र पत्रकार एवं साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष)

जनसुनवाई पोर्टल का बन रहा मजाक, आरोपी से ही लगवाई जाती है रिपोर्ट

- क्षेत्र में कई लेखपाल प्लॉटरों के बनें हैं शेयर पार्टनर 
- जमीनी विवाद में अधिकांश लेखपालों की रहती है भागीदारी 
- हल्का क्षेत्र अफोई के राजस्व ग्राम शोहदमऊ का खुला है भ्रष्टाचार 
- आरोपित लेखपाल एवं कानूनगो से कराई गई है जांच 

फतेहपुर। शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना में से एक प्रमुख योजना जन सुनवाई पोर्टल - समाधान जिस नियत से बनाई गयी थी उसमें अब ग्रहण सा लगने लगा है क्यूंकि राजस्व विभाग की अनदेखी सामने आयी है। जनसुनवाई पोर्टल का मकसद राज्य के जिन लोगों का किसी सरकारी विभाग से संबंधित कोई कार्य नहीं हो रहा है तथा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वह यूपी  जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। एक बार आपकी शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित विभाग कम से कम समय में आपकी समस्या का निवारण करेगा और जब तक आपकी शिकायत का निवारण नहीं हो जाता है तब तक आप ऑनलाइन माध्यम से कम्प्लेन स्टेटस देख सकते हैं। जनसुनवाई की सुविधा को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 भी शुरू किया है। लेकिन इन बातों का जमीनी स्तर पर अब अर्थ ही बदल सा गया है क्यूंकि जिस अधिकारी एवं कर्मचारी पर आरोप होता है जांच भी उसी से कराई जाती है जिससे न्याय मिलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा हो गया है। वैसे ये बात भी राजस्वकर्मियों खासकर कानूनगो एवं लेखपाल के लिए आम है कि क्षेत्र के लेखपालगण राजस्व कार्य से ज्यादा प्लॉटरों के हिमायती बने हुए हैं और तो और चर्चा ये भी आम है कि प्लॉटरों के साथ प्लॉटिंग के धंधे में कई लेखपालों का शेयर भी है, अगर इन लेखपालों की संपत्ति की जांच किसी केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। आम लोगों का मानना है कि जमीनी विवाद में लेखपालों का बड़ा योगदान होता है।  
ताजा मामला खागा तहसील क्षेत्र के राजस्व क्षेत्र अफोई के राजस्व ग्राम शोहदमऊ का है जहाँ पीड़िता खुशनुमा बानो पत्नि एकलाख अहमद ने हल्का लेखपाल विनय कुमार सिंह पर निर्माण के एवज में एक लाख रुपए बतौर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कई अन्य बिन्दुओ पर जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से 5 फरवरी 2025 को शिकायत किया था जिसका सन्दर्भ संख्या - 40017225003376 राजस्व एवं आपदा विभाग को जांच हेतु प्रेषित हुआ था जिस पर तहसीलदार खागा द्वारा 4 मार्च 2025 को आख्या लगाई गई लेकिन आख्या की रिपोर्ट स्वयं हल्का लेखपाल विनय कुमार सिंह द्वारा बनाई गई एवं क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक स्वतंत्र कुमार द्वारा प्रेषित की गई है अर्थात जिसके ऊपर आरोप है उसी के द्वारा जांच कराकर आख्या लगवाई लगी है जिसमें हल्का लेखपाल ने स्वयं के ऊपर लगे आरोपों को लिखा है कि आरोप मनगढ़ंत एवं निराधार हैं जिसको तहसीलदार द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर जवाब में यही रिपोर्ट अपलोड भी कर दी गई है। 
अब सवाल उठना लाजमी है कि क्या कोई चोर आज तक के इतिहास में अपने आप को लिखा पढ़ी में चोर लिखा होगा निश्चित तौर पर नहीं लिखा होगा तो क्या ये आख्या भी वास्तविक रूप से आरोपी लेखपाल ने निष्पक्ष होकर आख्या रिपोर्ट लगाई होगी? क्या आरोपी लेखपाल से ही जांच कराया जाना उचित था? क्या जांच के नाम पर मजाक नहीं किया गया है? क्या ऐसे कार्यों पर रोक नहीं लगनी चाहिए? क्या इस बड़ी गलती की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी या तहसीलदार लेंगे?
ऐसे कई प्रकरण हर जगह देखने को मिलते हैं लेकिन इतनी बड़ी अनदेखी के बाद भी भाजपा सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में सेवा, सुरक्षा, सुशासन का नारा देना कहां तक उचित है इस बात का मंथन स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करना चाहिए।

बहेरा सादात में हज़रत अली की शहादत पर उठा ताबूत

- अज़ादारों ने मनाया मौला अली की शहादत का शोक
- शिया - सुन्नी समुदाय के लोग हुए शामिल

फतेहपुर। बहेरा सादात में रसूल अल्लाह के दामाद और चचा ज़ात भाई हज़रत अली की शहादत पर मजलिसें हुईं जिसमें प्रयागराज के मौलाना खादिम अब्बास और मौलाना सय्यद आबिद हुसैन मंझनपुर जिला कौशांबी ने खिताब किया। मजलिस को खिताब कर मौला अली की शहादत का ज़िक्र करते हुवे मौला अली की जीवनी पर प्रकाश डाला गया साथ ही बताया गया कि मौला अली उस बुलंद हस्ती का नाम है जिसकी सारी जिंदगी इबादत में गुज़री, ये वो मौला अली हैं जिनकी पैदाइश काबे के अंदर तेरह रजब तीस हिज़री को हुई और शहादत मस्जिदे कूफ़ा में इक्कीस रमज़ान चालीस हिज़री को हुई। ऐसा अली जिसकी चार साला हुकूमत में एक भी इंसान भूखा नहीं सोया और न ही इनकी हुकूमत में एक भी चोरी हुई। ये वो अली थे जो खुद भूखे रहकर दूसरों को खाना खिलाते थे। जिस अली ने शबे हिज़रत रसूल अल्लाह के बिस्तर पर लेट कर रसूल की जान बचाई उसी अली को उन ना समझ मुसलमानों ने उन्नीस रमज़ान को हालते नमाज़ में सजदे की हालत में जख्मी करवा दिया। उन्नीस रमज़ान को मस्जिदे कूफ़ा में इब्ने मुलजिम ने हज़रत अली के सर पे उस वक्त ज़हर से बुझी तलवार का वार किया जब अली सजदे में थे और इक्कीस रमज़ान को आपकी शहादत हुई थी।
मौला अली की याद में बहेरा सादात में मस्जिद से ताबूत निकाला गया और मौला अली के चाहने वालों ने रसूल अल्लाह के चचा ज़ात भाई और दामाद को अपनी नम आंखों से पुरसा दिया। इस दौरान साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार शहंशाह आब्दी ने बताया कि ये कार्यक्रम बहेरा सादात गांव में सदियों से होता चल आ रहा है और इस कार्यक्रम में शिया - सुन्नी दोनों समुदाय के लोग शामिल होते हैं। आगे बताया कि प्रत्येक वर्ष 19 रमज़ान से लेकर 21 रमज़ान तक मौला अली की शहादत की शोक सभा आयोजित होती है। इस दौरान दर्जनों की तादाद में अज़ादार मौजूद रहे हैं।

मंगलवार, 18 मार्च 2025

गालीबाज़ तहसीलदार न्यायिक की कोर्ट का अधिवक्ताओं ने किया बहिष्कार

- मंगलवार को हड़ताल के बाद अधिवक्ताओं की आमसभा में हुआ फैसला

फतेहपुर। भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते खागा तहसीलदार के पद से डिमोट होकर न्यायिक तहसीलदार पद पर स्थानांतरित आचरण विहीन अधिकारी जगदीश सिंह का चरित्र अब गाली गलौज वाला हो गया है। जब से इन्होंने न्यायिक कोर्ट का कार्यभार ग्रहण किया है तब से इनकी भाषा शैली पर मानो ग्रहण सा लग गया है। क्या अधिवक्ता क्या वादकारी हर कोई इनके आचरण को लेकर खफा है। इनके बिगड़ते आचरण का परिणाम इस हद तक पहुँच गया कि ये साहब एक वादकारी को सरे आम माँ की गालिया देते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।


पानी सर तक पहुँचता और किसी अधिवक्ता की भी माँ बहन होती इससे पहले खागा माडल बार के अधिवक्ताओ ने अपनी इज्जत मर्यादा बचाए रखने की गरज से मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहकर आम सभा में उपस्थित सभी अधिवक्ताओ की राय लेकर फैसला किया गया कि खागा के अधिवक्ता तहसीलदार न्यायिक जगदीश सिंह की अदालत का इनके स्थानातरण होने तक बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही अनिल सिंह एडवोकेट की अगुवाई में एक ग्यारह सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया गया है जो उच्चाधिकारियों से मिलकर / ज्ञापन देकर गालीबाज़ तहसीलदार न्यायिक को सुधारने का काम करेगी। समिति में संयोजक अनिल सिंह, रामचंद्र श्रीवास्तव, चंद्र शेखर यादव, राम राखन सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्णा कांत, राजेश मौर्य, हनुमान सिंह, इसराइल फ़ारूक़ी, रामसखा व सुशील नारायण शुक्ला होंगे।
आम सभा में अधिवक्ता अनिल सिंह, राम राखन सिंह, इंद्रेश पांडेय, राजेंद्र सिंह, यूसुफ सिद्दीकी, राजा राजेंद्र सिंह, केशचंद्र मिश्रा, विप्लव तिवारी, रामसखा, इसराइल फ़ारूक़ी, हनुमान सिंह, रोहित सिंह, सुशील नारायण शुक्ला ने प्रमुख रूप से अपने विचार रखे। इस बैठक में अध्यक्ष रामचंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट , महामंत्री चंद्रशेखर यादव एडवोकेट,  इसराइल फ़ारूक़ी एडवोकेट, अरविन्द पांडेय एडवोकेट, राजेंद्र सिंह एडवोकेट, यूसुफ सिद्दीकी एडवोकेट, इंद्रेश पांडेय एडवोकेट, अशोक गुप्ता एडवोकेट, सुशील नारायण शुक्ला एडवोकेट, केशचंद्र मिश्रा एडवोकेट, धर्मेंद्र सिंह, कृष्णाकांत त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव एडवोकेट, जितेंद्र द्विवेदी एडवोकेट, नदीम सिद्दीकी एडवोकेट, महजाब सिद्दीकी एडवोकेट, हनुमान सिंह यादव एडवोकेट, मोतीलाल एडवोकेट, जितेंद्र यादव, आशुतोष पांडेय, राजकुमार दुबे, शालू अग्रहरि, राम रखन सिंह, वीरेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट, राजा राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, शकील सिद्दीकी, लक्षमीशंकर अवस्थी, रामसखा द्विवेदी, धीरेंद्र गुप्ता, रामप्रताप सिंह यादव, राहुल तिवारी, अविनाश यादव, मलखान सिंह, पंकज गुप्ता, आशीष दीक्षित, महेश सिंह, संदीप सिंह अंकित द्विवेदी, अजय सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे हैं।
सभागार में आयोजित आम सभा की बैठक की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष रामचंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट तथा संचालन महामंत्री चंद्रशेखर यादव एडवोकेट ने किया।

न्यू जर्सी में ओड़िया फिल्म 'डिलीवरी बॉय' की स्क्रीनिंग

न्यू जर्सी। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने हाल ही में एडिसन, न्यू जर्सी में ओड़िया फिल्म 'डिलीवरी बॉय' की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की, जो वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने और उसे बढ़ावा देने के अपने निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। 
यह कार्यक्रम ओड़िशा सोसाइटी ऑफ अमेरिका (ओएसए) - एनवाईएनजे चैप्टर के सहयोग से आयोजित किया गया। यह भारतीय फिल्म निर्माण की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने के लिए दुनिया भर में आयोजित किए जा रहे कई भारतीय फिल्म महोत्सव स्क्रीनिंग में से एक है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस पहल के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा यूएसए में भारतीय सिनेमा का जश्न। सीजीआई एनवाई और ओएसए एनवाईएनजे चैप्टर ने भारतीय फिल्म महोत्सव श्रृंखला के हिस्से के रूप में एडिसन, एनजे में ओड़िया फिल्म 'डिलीवरी बॉय' की स्क्रीनिंग आयोजित की।
इस कार्यक्रम को अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 270 से अधिक दर्शक शामिल हुए, जिनमें भारतीय प्रवासी और स्थानीय फिल्म प्रेमी शामिल हुए। इस तरह की पहल सांस्कृतिक आदान-प्रदान को विकसित करने और विभिन्न समुदायों के बीच संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 
विदेशों में भारतीय मिशनों द्वारा आयोजित ये भारतीय फिल्म महोत्सव विविध पृष्ठभूमि के लोगों को भारत की कलात्मक और सांस्कृतिक समृद्धि की सराहना करने के लिए एक मंच प्रदान करने में मदद करते हैं, साथ ही भारतीय प्रवासियों के सदस्यों को उन परंपराओं, भाषाओं और कथाओं से फिर से जुड़ने का मौका देते हैं जिन्हें वे पीछे छोड़ आए हैं।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

सीपीजे स्कूल ऑफ लॉ में 21 और 22 मार्च, 2025 को"LOI FIESTA-2025": 7वां वार्षिक लॉ फेस्टिवल का आयोजन होगा

नई दिल्ली। अपनी समृद्ध परंपरा को जारी रखते हुए, सीपीजे कॉलेज ऑफ हायर स्टडीज और स्कूल ऑफ लॉ, दिल्ली (गुरु गोविंद सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध) 21 और 22 मार्च, 2025 को कॉलेज परिसर में "मानव अधिकार आज: उभरती चिंताएँ और वैश्विक रुझान" विषय पर "LOI FIESTA- 2025: 7वां वार्षिक विधि महोत्सव" आयोजित करेगा। 
इस विधि महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा की रक्षा और संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना और यह सुनिश्चित करना है कि व्यक्ति का जीवन एक इंसान के रूप में जीने के योग्य हो। ये अधिकार मानवाधिकारों के दायरे में आते हैं।
महासचिव डॉ. अभिषेक जैन और महानिदेशक डॉ. युगांक चतुर्वेदी ने एक संयुक्त बयान में बताया कि भारत भर के 45 से अधिक विधि विश्वविद्यालयों/ कॉलेजों से लगभग 200 से अधिक छात्र सीपीजे लॉ कॉन्फ्रेंस और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जैसे सीपीजे मूट कोर्ट, वाद-विवाद, क्लाइंट काउंसलिंग और निर्णय लेखन प्रतियोगिताएं। यह एक यादगार आयोजन होगा, जिसके दौरान प्रतिभागी अपने कानूनी ज्ञान, संचार कौशल, मूटिंग, काउंसलिंग, वाद-विवाद और निर्णय लेखन क्षमताओं को बढ़ाने में सक्षम होंगे। भाग लेने वाले छात्र अग्रणी कानूनी दिग्गजों के दूरदर्शी शब्दों और विचारों का भी लाभ उठाएंगे, जो सभी आयोजनों के माननीय न्यायाधीश होंगे।
माननीय न्यायमूर्ति एम.एल. मेहता, पूर्व न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय और प्रो. (डॉ) ए.पी. सिंह, कुलपति, आरएमएल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ, लॉय फिएस्टा-2025 के उद्घाटन समारोह के मुख्य और मान्य अतिथि होंगे। अपने गहन ज्ञान, अनुभव और मार्गदर्शन के साथ, अतिथि निश्चित रूप से महोत्सव के व्यावहारिक पहलुओं को समृद्ध करेंगे और कार्यक्रम की बौद्धिक और संवादात्मक गुणवत्ता को बढ़ाएंगे। यह मेगा इवेंट निश्चित रूप से छात्र समुदाय, विद्वानों और कानूनी पेशेवरों के लिए अत्यधिक लाभकारी होगा।
 

सोमवार, 17 मार्च 2025

सीजेए पदाधिकारियों ने मनाई होली, दी एक - दूसरे को बधाई

फतेहपुर। होली के शुभ अवसर पर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह के आवास पहुंचकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ अबीर - गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बताते चलें कि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने होली के शुभ अवसर पर अपने संगठन के पदाधिकारियों के आवास पहुंचकर होली की बधाई दी। वहीं प्रेमनगर कस्बा में संगठन के सदस्य सूरज सोनी के आवास पर, सोहदमऊ में महेश चौधरी (खागा तहसील उपाध्यक्ष) के आवास पर, कोडारवर में प्रदीप कुमार (जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता) के आवास पर, बेचू का पुरवा में कन्हैया लाल पटेल (जिला कार्यकारिणी सदस्य, भैरवा कला में अनिल कुमार विश्वकर्मा (जिला कार्यकारिणी सदस्य) के आवास पर, बेरा गढ़ीवा में धीर सिंह यादव (जिला सचिव) एवं अंत में मूंधनपुर मंसूरपुर गांव में संगठन के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह के आवास पहुंचकर सभी ने एक - दूसरे से मिलकर अबीर - गुलाल लगाकर होली की बधाई दी है। इस दौरान जिलाध्यक्ष के दरवाजे फाग गायन का भी कार्यक्रम हुआ जिसे सभी ने बड़े चाव से सुना तथा होली के व्यंजन गुझिया, पापड़ सहित अन्य पकवानों का लुत्फ भी उठाया।

रविवार, 16 मार्च 2025

सीजेए प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी का धूमधाम से मना जन्मदिन

- केक काटकर लोगों ने दी बधाई और दीर्घायु की कामना की

फतेहपुर। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाते हुए दीर्घायु की कामना की है।
बताते चलें कि 15 फरवरी की शाम कस्बा प्रेमनगर में मन सलवा रेस्टोरेंट में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार विश्वकर्मा, खागा तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य रेहान के साथ ही अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों सहित अन्य लोगों ने मिलकर उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी के जन्मदिवस के अवसर पर एकत्र होकर केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने हैपी बर्थडे टू यू और तुम जियो हजारों साल जैसे गीत के साथ जश्न मनाया है। उससे पहले श्री आब्दी के समर्थकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जन्मदिन की बधाई दी थी। बताते चलें कि शहंशाह आब्दी ऐरायां ब्लॉक की ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान हैं जोकि एक जमींदार परिवार से हैं और 50 वर्षों से भी अधिक से इनके घर पर प्रधानी रही है। इतना ही नहीं 25 वर्षों से भी अधिक से पत्रकारिता जगत में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं और वर्तमान में पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन में बतौर प्रदेश अध्यक्ष कार्य कर रहे हैं। बीते वर्ष इनको उत्कृष्ट ग्रामीण पत्रकारिता का सम्मान नई दिल्ली में मिला था। इससे पूर्व इन्होंने हिंदू - मुस्लिम एकता की मिशाल कायम करते हुए होलिका दहन हेतु अपनी नामदार जमीन भी दान किया था साथ ही पावर हाउस बनाने हेतु भी उन्होंने अपनी निजी भूमि समाजहित में दान किया था जिसकी प्रशंसा जिला प्रशासन द्वारा किया गया था।
इस दौरान संजय सेन, सूर्य यादव, मोहम्मद तारिक, अबू बकर, तंजील, भीम प्रकाश, साहिल, अरमान, आदित्य, मोनू, अयाज, गोलू, शिवम, ऋषभ, मनीष, आदित्य, राहुल, सचिन, अर्जुन, करन सहित दर्जनों की तादाद में लोग उपस्थित रहे हैं।

शनिवार, 15 मार्च 2025

साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन की न्याय यात्रा में उतरे किसान एवं व्यापारी

- पत्रकारों के हत्यारों को फांसी दो नारों के साथ निकला कैंडल मार्च 
- सीजेए की ओर से महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा गया 10 सूत्रीय ज्ञापन 
- राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी की अगुवाई में हुआ प्रदर्शन

फतेहपुर। सीतापुर में हुए पत्रकार हत्याकांड एवं खागा के पत्रकार की मौत का अब तक खुलासा न होने एवं सरकार की ओर से अब तक पीड़ित परिजनों को कोई भी सुविधा न दिए जाने के विरोध में गुरुवार की देर शाम खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत कस्बा प्रेमनगर में पत्रकार एवं कलमकारों का संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की ओर से शहीद पत्रकारों के न्याय हेतु एक न्याय यात्रा/कैंडल मार्च निकालकर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी खागा के माध्यम से सौंपा गया। इस न्याय यात्रा एवं कैंडल मार्च में किसान यूनियन एवं व्यापार मंडल के लोग भी हिस्सेदार बने हैं।
बताते चलें कि पत्रकारों एवं कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की संस्थापिका पुष्पा पाण्डेया, संरक्षक मंजू सुराना, पीयूष त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के निर्देशन पर राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी की अगुवाई में गुरुवार को खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत कस्बा प्रेमनगर में शहीद पत्रकारों के न्याय व देश में मीडिया को संवैधानिक रूप से चौथे स्तंभ का दर्जा देने, मीडिया आयोग बनाए जाने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने, कलम की हत्या बंद करने के साथ ही देश के किसान, जवान, व्यापारी, आमजन का उत्पीड़न व हत्या जैसे जघन्य अपराध से निजात दिलाने हेतु शांतिपूर्वक तरीके से न्याय यात्रा एवं कैंडल मार्च निकालकर न्याय व सुरक्षा की मांग की गई। इस न्याय यात्रा में क्षेत्र के किसान व किसान यूनियन के नेतागण साथ ही प्रेमनगर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य व्यापारी तथा आमजनमानस सड़क पर उतरकर वी वांट जस्टिस, कलम की हत्या बंद करो, किसानों की हत्या बंद करो, व्यापारियों की हत्या बंद करो, जनता का उत्पीड़न बंद करो, पत्रकारों के हत्यारों को फांसी दो, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो जैसे नारों के साथ न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। इस दौरान महामहिम राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया जिसको लेने के लिए नायब तहसीलदार विजय प्रकाश त्रिपाठी कस्बा प्रेमनगर पहुंचे और ज्ञापन पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान एक सैकड़ा की तादाद में पत्रकार, कलमकार, किसान, व्यापारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं।
इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से सीतापुर एवं खागा के शहीद पत्रकारों के प्रकरण में जल्द खुलासा करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग के साथ ही दोनों परिवारों को एक - एक करोड़ रुपए का मुआवजा तथा भरण - पोषण हेतु परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की गई है तथा प्रदेश में पत्रकारों - कलमकारों - किसानों - व्यापारियों सहित आम आदमी के ऊपर लगाए गए फर्जी मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की गई है। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट विवेक सिंह यादव ने एक माह के भीतर हत्यारों का खुलासा नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है तथा प्रेमनगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुन्ना गौतम ने कहा कि जब देश का पत्रकार ही नहीं सुरक्षित तो आम जनता की आवाज कौन बनेगा ऐसे में पत्रकारों की हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और उनके परिजनों को मुआवजा आदि भी मिलना चाहिए। 
इस दौरान साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य जे.पी. सिंह चौहान, खागा तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्य, तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, तहसील कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार विश्वकर्मा, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य रेहान, पत्रकार गुलाब सिंह यादव, राजन तिवारी, एपी सिंह,व्यापारी नेता संतोष द्विवेदी, नितिन द्विवेदी, ऋषि कुमार जनसेवक, भाकियू नेता ओमप्रकाश यादव, अरुण कुमार विश्वकर्मा, संदीप चौधरी, नरसिंह यादव, मोहम्मद तारिक, अबू बकर, तंज़ील, भीम प्रकाश, साहिल, अरमान, आदित्य, मोनू, अयाज, गोलू सिंह, शिवम, ऋषभ, मनीष, आदित्य सिंह, राहुल, सचिन, अर्जुन, करन सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

मंगलवार, 11 मार्च 2025

महाठग के साथी एवं धोखाधड़ी के इनामिया अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

- सुल्तानपुर घोष पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
- डी 75 गैंग के चार गुर्गे हुए गिरफ्तार
- राजेश मौर्य, पूजा मौर्य एवं बृजेश मौर्य पहले ही जा चुके हैं जेल

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी खागा के निकट पर्यवेक्षण में रजिस्टर्ड गैंग संख्या डी 75 गैंग के अंतर्गत राजेश मौर्या गैंग, थाना सुल्तानपुर घोष में गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत अभियोग संख्या 36/2025 धारा 2/3 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के वांछित चल रहे अभियुक्त गण शत्रोहन उर्फ शत्रुघ्न पुत्र स्व. सुखलाल उम्र करीब 35 वर्ष, रूप सिंह उर्फ रूपचन्द्र पुत्र शिव भजन उम्र करीब 46 वर्ष, अरूण कुमार मौर्या पुत्र गया प्रसाद मौर्या उम्र करीब 33 वर्ष व रोहित कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद उम्र करीब 33 वर्ष सभी निवासी ग्राम खजुरियापुर मजरे ऐरायां सादात को मंगलवार को थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष मय थाना पुलिस टीम ने सुबह खागा जाने वाली पक्की सड़क पर विक्रमपुर मोड़ नहर पटरी के बगल दुकान वहद ग्राम विक्रमपुर से गिरफ्तार कर लिया। विवेचक प्रभारी निरीक्षक खागा हेमंत कुमार मिश्रा थाना खागा अभियुक्त गण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किए जाने हेतु भेजा गया।
थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना सुल्तानपुर घोष के ग्राम खजुरियापुर निवासी राजेश मौर्या महाठग गैंग के विरूद्ध जनपद फतेहपुर में गैंग नंबर डी- 75 पंजीकृत है। इस गैंग के लीडर एवं गैंग के सदस्यों द्वारा फर्जी कम्पनी खोलकर वर्ष 2015 से जनता के आम व्यक्तियों के पैसों को दुगना-तिगुना करने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी करने के अभ्यस्त अपराधी हैं। गैंग लीडर राजेश मौर्या एवं राजेश मौर्या की पत्नी व गैंग की सदस्य पूजा मौर्या को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जिला कारागार में निरूद्ध किया गया है। गैंग लीडर राजेश मौर्या के द्वारा फर्जी कम्पनी खोलकर अपने गैंग के सदस्यों के सहयोग से प्रदेश के अलग अलग जनपदों-फतेहपुर, प्रयागराज, लखनऊ, मिर्जापुर आदि में आम जनता का बड़े पैमाने पर रूपयों को बढ़ाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लोगों को कूट रचित दस्तावेज देकर उनके धन का गबन किया है। सुल्तानपुर घोष पुलिस ने दो दिन पहले राजेश मौर्य सहित उनकी पत्नी, भाई और सात अन्य लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया था। इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, सीनियर सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह, सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, एसआई प्रशिक्षु आकाश मिश्रा व विवेकानंद, हेड कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी, ओम प्रकाश पांडेय, राजेश यादव शामिल रहे। मालूम हो कि सुल्तानपुर घोष पुलिस की एक यह कामयाबी है। सबसे पहले थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने महाठग राजेश मौर्य, उनकी पत्नी पूजा और भाई ब्रजेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा बाद में उनके सभी काले कारनामों को उजागर करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई की। यह भी गौर तलब है कि राजेश मौर्य ने क्षेत्र के कई लोगों को धोखाधड़ी के जरिए कंगाल बना दिया। आज भी वे परिवार आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं।

प्रवासी भारतीयों से जुड़ाव भारत की विदेश नीति का अहम हिस्सा

नई दिल्ली। भारतीय मूल के लाखों-करोड़ों लोग दुनिया भर के विभिन्न हिस्सों में बसे हुए हैं और पिछले कुछ वर्षों से प्रवासी भारतीयों से जुड़ाव भारत की विदेश नीति का अहम हिस्सा बना हुआ है। हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ब्रिटेन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए इसकी पुष्टि भी की है। जयशंकर ने कहा किसी भी अन्य प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी की तरह प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करने में इतना निवेश नहीं किया है।
विदेश मंत्री ने कहा भारत में सरकारें आती-जाती रही हैं, लेकिन मैं यह पूरी ईमानदारी से कह रहा हूं, क्योंकि मैं पिछले पांच दशकों से विदेश नीति के क्षेत्र में हूं… मुझे नहीं लगता कि किसी प्रधानमंत्री ने प्रवासी समुदाय के साथ संबंधों में उतना निवेश किया है, जितना नरेंद्र मोदी ने किया है।
उनका यह बयान भारत और प्रवासी भारतीयों के बीच लगातार प्रगाढ़ होते संबंधों को दर्शाता है। पिछले सप्ताह ब्रिटेन के दौरे पर गए जयशंकर ने दो नए भारतीय महावाणिज्य दूतावासों का उद्धाटन करने के बाद भारतीय समुदाय के समक्ष कहा मोदी सरकार की तीन बड़ी प्राथमिकताएं हैं और एक दिलचस्प तरीके से वे वाणिज्य दूतावास की स्थापना में एक दूसरे से जुड़ती हैं। अब, प्रवासी एक प्राथमिकता है। दूसरी सोच वास्तव में व्यापार के क्षेत्र में रही है।
विदेश मंत्री ने बताया कि भारत सरकार का प्रवासी समुदाय के कल्याण पर विशेष फोकस है और हाल ही में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद उन्होंने ऐसी जगहों पर विचार किया, जहां नए भारतीय महावाणिज्य दूतावास खोले जा सकते हैं। बता दें कि जयशंकर ने उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट और ब्रिटेन के मैनचेस्टर में दो नए भारतीय महावाणिज्य दूतावास का उद्धाटन किया है, ताकि यहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों की जरूरतों को पूरा किया जा सके और उनके भारत से जुड़ाव को और मजबूती मिल सके।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

म्यांमार से छुड़ाए गए ठगी के शिकार 283 भारतीय नागरिक

नई दिल्ली। म्यांमार में फंसे उन 283 भारतीय नागरिकों को छुड़ाकर भारत वापस लाया गया है, जिन्हें आकर्षक नौकरियों का लालच देकर साइबर अपराध करने के लिए मजबूर किया गया था। म्यांमार में ऑनलाइन धोखाधड़ी सेंटर्स से रिहा किए गए भारतीयों को सोमवार को थाईलैंड होते हुए भारत लाया गया।
म्यांमार और थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने स्थानीय सुरक्षा बलों की मदद से इस निकासी में मदद की। भारतीय वायुसेना के विमान में थाईलैंड के माई सोत से वापस लाए गए लोग तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों से हैं। 
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा भारत सरकार म्यांमार सहित विभिन्न दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में फर्जी नौकरी की पेशकश के साथ बहकाए गए भारतीय नागरिकों की रिहाई और स्वदेश वापसी के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इन व्यक्तियों को बाद में म्यांमार-थाईलैंड सीमा के साथ क्षेत्रों में संचालित घोटाला सेंटर्स में साइबर अपराध और अन्य धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।
मंत्रालय ने कहा भारत सरकार ऐसे रैकेट के बारे में समय-समय पर सलाह और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पहले भी प्रसारित की गई अपनी चेतावनी को दोहराना चाहती है। भारतीय नागरिकों को एक बार फिर सलाह दी जाती है कि वे विदेश में मिशनों के माध्यम से विदेशी नियोक्ताओं की साख को सत्यापित करें और नौकरी की पेशकश स्वीकार करने से पहले भर्ती एजेंटों और कंपनियों के पिछले रिकॉर्ड की जांच करें।
गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावासों के सहयोग से पिछले तीन महीनों के दौरान म्यांमार सहित कई दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में आकर्षक नौकरी के लालच में जालसाजों के चंगुल में फंसे सैकड़ों भारतीयों की घर वापसी सुनिश्चित की गई है।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

रविवार, 9 मार्च 2025

पत्रकार हत्याकाण्ड पर सीजेए संगठन ने उठाई कार्यवाही की मांग, लिखा पत्र

- संस्थापिका पुष्पा पांड्या, संरक्षक पीयूष त्रिपाठी ने मजबूती से रखी अपनी बात 
- राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी ने अध्यक्षता करते हुए सख्त कानून की रखी मांग 
- सीजेए के साथ ही आईएफएसएमएन व वी द प्यूपिल भी उतरा मैदान में 

लखनऊ। बीते शनिवार को सीतापुर जनपद में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी की दिनदहाड़े गोलियों से की गई निर्मम हत्या की निंदा एवं न्याय की मांग होना शुरू हो गयी है। इसी कड़ी में रविवार को गूगल मीट के माध्यम से साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की ऑनलाइन बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी की गई जबकि संचालन राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान द्वारा किया। इस बैठक में दर्जनों की तादाद में पत्रकारों के साथ ही अन्य विधा के कलमकारों ने शिरकत कर अपनी बात रखी है। 
सीतापुर में हुए पत्रकार हत्याकाण्ड पर सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रखकर शहीद पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तत्पश्चात इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स (आईएफएसएमएन) की कार्यवाहक अध्यक्ष तथा सामाजिक संगठन वी द प्यूपिल की अध्यक्ष मंजू सुराणा ने पत्रकार हित में ग्रह मंत्री अमित शाह से मिलकर पत्रकारों के साथ होने वाले अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने का सुझाव दिया। इसी कड़ी में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि पहले दैनिक जागरण संस्थान से मिलकर उनकी ओर से कार्यवाही की क्या रुपरेखा ये भी जानना चाहिए नहीं तो जो हमसे हो सकेगा वो हम करेंगे और शहीद पत्रकार के घर पहुंचे की बात कही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आजकल हर आदमी के आँख में पत्रकार के विरुद्ध अपमान है लोगों में धारणा है कि पत्रकार के मारने से कुछ नहीं होगा। वहीं संगठन की संस्थापिका पुष्पा पांड्या ने कहा कि पुलिस निर्दोषों को बंद कर रही है और कुछ नहीं हो रहा है इसलिए पहले सिस्टम पर कार्यवाही तय कराई जाये, आगे कहा कि जब सवाल नहीं कर सकते तो पत्रकारिता किस काम की है और पत्रकारों के हत्यारों को फांसी दिया जाना चाहिए ताकि पत्रकारिता जिन्दा रहे। इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी ने कहा कि आज पत्रकारों की हत्या के रूप में पत्रकारिता की आवाज और विचारधारा की मौत हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रकरण में हमारे संगठन की ओर से ग्रह मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के साथ ही डीजीपी यूपी पुलिस और जिलाधिकारी सीतापुर से पत्र लिखकर शहीद पत्रकार के हत्यारों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़ित परिजनों को एक करोड़ रुपये बतौर मुआवजा एवं भरण - पोषण हेतु परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की माँग की गयी है। वहीं राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं संरक्ष सदस्य मधुसूदन डोरिया द्वारा मामले को भारतीय प्रेस परिषद एवं सूचना प्रसारण मंत्री के साथ ही महामहिम राज्यपाल से न्याय हेतु गुहार लगाने की बात कही है। वहीं उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दिल्ली - एनसीआर के प्रभारी अश्वनी श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश राज्य अनुशासन समिति के चेयरमैन कमाल अहमद खान के साथ ही कानपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी एवं प्रयागराज जिला इकाई के पदाधिकारियों ने एक राय होकर पत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध धरना - प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने की बात कही है। वहीं संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य आशीष तिवारी ने कहा कि आज तो पत्रकारों को अपनी कलम रख और रोक देनी चाहिए क्यूंकि आज हमारा पत्रकार भाई मारा गया है शायद अगला नंबर किसका हो। 
इस दौरान त्रिभुवन सिंह, शारिब कमर अज़मी, प्रदीप कुमार, धीर सिंह यादव, सुनील श्रीवास्तव, महेश चौधरी, अनिल विश्वकर्मा, सुशीला सिंह, कमरुल निशा, एडवोकेट जावेद खान, करम मोहम्मद, सोनू विश्वकर्मा, बाल किशन, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, फरयाद खान, विपिन सिंह, कृष्णा पाठक, विवेक सिन्हा, अभिषेक सिंह, वसीम खान, साजिद सिद्दीकी सहित दर्जनों की तादाद में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य संगठनों के पत्रकार उपस्थित रहे हैं।

मंगलवार, 4 मार्च 2025

उत्तराखंड: शराब नीति पर उत्तराखंड क्रांति दल खफा, किरण ने उठाई मांग

उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने नवीन आबकारी नीति घोषित की है जो कि बिल्कुल भी प्रदेश हित में नहीं है।
उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग करता रहा है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी सरकार ने शराब से 5000 करोड रुपए प्रदेश की जनता से वसूलने के लिए लक्ष्य तय किया है। यह हम लोगों को सोचना होगा कि हम अपने प्रदेश के बजट के 5% भाग आबकारी से वसूल रहे हैं जो कहीं ना कहीं हमारे लोगों का शोषण है। उत्तराखंड में अधिकतर महिलाएं शराब बंदी ना होने के कारण बहुत परेशान हैं, शराब महंगी करना अत्यंत पीड़ा दायक है, कहीं ना कहीं इसका भार महिलाओं की पारिवारिक और आर्थिक स्थिति को कमजोर करता है। जहां एक तरफ महिलाएं शराब बंदी के लिए सड़कों पर आंदोलन रहती हैं वहीं दूसरी और सरकार प्रत्येक वर्ष आबकारी से अधिक लाभ कमाने के लिए नई नीति ला देती है। सरकार यदि ईमानदार है तो यह पूरा 5000 करोड़ प्रदेश की सभी महिलाओं के खाते में डाल देना चाहिए। दिल्ली में क्योंकि भाजपा सरकार ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ₹2500 देने का वादा किया है। उत्तराखंड में भी ऐसे ही व्यवस्थाएं लागू होनी चाहिए, क्योंकि यहां की महिलाएं विषम भौगोलिक स्थिति में रहती है कार्य करती है। आगे उन्होंने मांग की है कि जब तक प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू नहीं हो जाती तब तक आबकारी से वसूला जाने वाला 5000 करोड रुपए उत्तराखंड की महिलाओं के खातों में डाला जाएl

सोमवार, 3 मार्च 2025

सुल्तानपुर घोष पुलिस ने किया 334 मालों का निस्तारण

फतेहपुर। माल निस्तारण अभियान के तहत थाना सुल्तानपुर घोष प्रांगण में उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में जुआ अधिनियम, विद्युत अधिनियम, शस्त्र अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम के कुल 334 मालों का निस्तारण किया गया है।
थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में निर्णीत अभियोगों के माल निस्तारण हेतु न्यायालय से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात जिला मजिस्ट्रेट के पत्रांक संख्या 156/20 विविध/माल निस्तारण/2025 जेए  17.02.25, पत्रांक 63/20-विविध/माल निस्तारण/2024 जेए 17.01.25, पत्रांक 64/बीस-विविध/माल निस्तारण/2024 जेए  17.01.25, पत्रांक 63/ बीस-विविध माल निस्तारण/2024 जेए 17.01.25 के द्वारा माल निस्तारण टीम के समक्ष पुलिस के निकट पर्यवेक्षण में उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड खागा की उपस्थिति में सुल्तानपुर घोष थाना प्रांगण में विभिन्न मालों का निस्तारण किया गया।
शस्त्र अधिनियम से सम्बन्धित 14 मुकदमों के मालों, आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 278 मुकदमों के मालों, जुआ अधिनियम से सम्बन्धित 06 मुकदमों के मालों तथा विद्युत अधिनियम से सम्बन्धित 36 मुकदमों के कुल 334 मालों का फोटो एवं वीडियोग्राफी कराकर नियमानुसार निस्तारण कराया गया। आबकारी अधिनियम के निस्तारित माल 278 मुकदमों से सम्बन्धित आबकारी अधिनियम के मालों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के साथ-साथ हेड मुहर्रिर भी मौजूद रहे।

पीस कमेटी की बैठक में पर्वों को सकुशल संपन्न कराने की हुई अपील

- बैठक में मुख्य रूप से सम्मिलित हुए एसडीएम-सीओ
- होली के दिन परिवार के लोग बच्चों को वाहन न दें- एसडीएम 

फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना प्रांगण में आगामी होली, ईद, चैत्र नवरात्र एवं वर्तमान में चल रहे रमजान के दृष्टिगत सभी धर्मों के संभ्रांत नागरिकों, पत्रकार, व्यापारियों सहित गणमान्य लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें एसडीएम खागा अभिनीत कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक खागा बृजमोहन राय शामिल हुए। यह बैठक थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित की गई। उपस्थित लोगों से क्षेत्र की कुशलता और समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान पर्वों से जुड़ी किसी भी समस्या को प्राथमिकता से निस्तारित कराने हेतु निर्देशित भी किया गया है। इस मौके पर उच्च अधिकारियों ने आदेशों-निर्देशों की जानकारी देते हुए शासन की गाइडलाइन के बारे में भी परिचित कराया।

बताते चलें कि इस बैठक में बताया गया है कि किसी भी आयोजन या कार्यक्रम से पूर्व उच्च अधिकारियों से अनुमति अवश्य प्राप्त की जाए। अधिकारियों ने कहा कि होली के दिन परिवार के लोग अपने बच्चों को वाहन चलाने से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दें ताकि खुशी का माहौल मातम में न बदले और खुशनुमा माहौल में त्यौहार मनाया जा सके। एसडीएम खागा ने कहा कि कोई समस्या है तो पुलिस एवं प्रशासन को पहले से अवगत कराया जाए, कानून अपने हाथ में नहीं लिया जाए। वहीं पुलिस उपाधीक्षक खागा ने कहा कि जहां होली जलनी है वहां बिजली का कोई तार न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। होली प्रेम एवं भाईचारे का त्यौहार है। द्वाबा की धरती गंगा जमुना तहजीब की धरती है। उन्होंने कहा कि रंग की जगह गुलाल का प्रयोग करें। खागा का मतलब ही खाइए और गाइए होता है। एक तरफ सेवइयां हैं और दूसरी तरफ गुझिया है यह सुखद संयोग है। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला ने कहा कि तहसील की जनता भाईचारे में अग्रणी है। पुलिस एवं प्रशासन की हर तरह से मदद की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांव में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। मंदिरों में साफ सफाई के साथ-साथ चूनाकारी कराई जाए। उन्होंने कहा कि जबरदस्ती रंग डालने से बचा जाए और गुलाल व इत्र आदि का प्रयोग किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि डीजे का प्रयोग नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे स्थिति बिगड़ती है। इसी कड़ी में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने कलमकारों को सकारात्मक रिपोर्टिंग करते हुए त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने की अपील सभी पत्रकारों एवं अन्य कलमकारों से की है। वहीं थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि होली के दिन बच्चों को किसी भी वाहन की चाबी घर वाले न दें ताकि गांव का त्यौहार खराब न होने पाए। कोई विवाद हो तो तुरंत सूचित किया जाए।होलिका दहन में नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी। 
इस दौरान चौकी प्रभारी नौबस्ता उत्कर्ष मिश्र, एसएसआई इबरार खान, एसआई आनंद वर्मा, शिक्षक महेंद्र सिंह, अमिताभ शुक्ला, राजेश चौधरी, मोहम्मद उमर, कफील प्रधान,पूर्व प्रधान सगीर अहमद, मेराज अहमद, महेश चौधरी, रज्जन तिवारी, ऋषि गुप्ता, आमीन अहमद, लल्लन सिंह प्रधान, नदीम उद्दीन प्रधान, सुशील कुमार द्विवेदी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे हैं।

फतेहपुर में बढ़ा सियासी बवाल: दिवंगत लेखपाल सुधीर के घर पहुँचे अखिलेश यादव, बोले—“दोषियों को बचने नहीं दूंगा”

- अखिलेश यादव ने परिजनों को दिया मदद, सरकार से उठाई कई मांग - एसआईआर के बढ़ते मामलों पर उग्र दिखे सपा सुप्रीमो, कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा ...