- ग्राम प्रधान नदीमउद्दीन के नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज
- ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार और बुनियादी सुविधाओं का बढ़ता स्तर
- सक्रिय और समर्पित नेतृत्व के कारण भविष्य में और भी विकास कार्यों की उम्मीद
फतेहपुर। ऐरायां विकास खण्ड के ग्राम पंचायत इजूरा बुजुर्ग में ग्राम प्रधान नदीमउद्दीन के सक्रिय नेतृत्व में ग्रामीण जीवन में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण विकास कार्य सम्पन्न किए गए हैं। पंचायत क्षेत्र में सड़क, जल, शिक्षा और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
दूसरी बार ग्राम प्रधान बने नदीमउद्दीन ने बताया कि इस पंच वर्षीय में पंचायत में इंटरलॉकिंग मार्गों का निर्माण, खड़ंजा निर्माण, नाली निर्माण, जल निकासी के लिए गांव के सबसे बड़े नाला का निर्माण, कई मार्गों पर मिट्टी पुराई करके सुगम मार्ग बनाया, पंचायत भवन का पुनर्निर्माण करके उसका कायाकल्प किया, पेयजल आपूर्ति योजना का सुधार और जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण कार्य प्रगति पर, रोशनी व्यवस्था, विद्यालय का कायाकल्प और स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता, मिड डे मील का कुशल संचालन, समय - समय पर विद्यालय में बैठक का आयोजन जैसी परियोजनाओं को प्राथमिकता दी गई। इसके साथ ही सरकार की चलाई गई हर योजनाओं का कुशल संचालन एवं क्रियान्वयन तथा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना से पात्र लाभार्थियों को आवास निर्माण कराया शेष बचे पात्रों का इस बार के आवास सर्वे में सर्वेक्षण कराया, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण तथा कूड़ा प्रबंधन हेतु आर आर सी सेंटर का निर्माण के साथ ही विभिन्न पेंशन योजनाओं का पात्रों को लाभ दिलाया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक ग्रामीण को बुनियादी सुविधाओं के साथ बेहतर जीवनशैली मिले जोकि ग्रामीण सहयोग से ही यह संभव है।
पंचायत की हकीकत जानने के क्रम में स्थानीय निवासी राजेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि ग्राम प्रधान नदीमउद्दीन की मेहनत और सक्रियता के कारण गांव में बदलाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पहले जहां सड़कें और पानी की समस्याएं आम थीं, अब वहां साफ-सुथरी सड़कें और नल से पानी उपलब्ध है। और जल निकासी की सुविधा से बड़ी राहत मिली है एवं जगह - जगह इंटरलॉकिंग सड़क बनने से अब बरसात में कोई समस्या नहीं होती है। वहीं गांव के ही दूसरे युवक शहंशाह आलम ने बताया कि रोशनी और पेयजल की सुविधा से रात में भी हर कोई सुरक्षित महसूस होता है। रही बात विकास कार्यों की तो ग्राम प्रधान नदीमउद्दीन के द्वारा कराए गए विकास कार्यों से हम लोग पूर्णतया संतुष्ट हैं। इसी क्रम में गांव के ही वृद्ध मोहम्मद अय्यूब ने बताया कि ग्राम पंचायत का पंचायत सचिवालय प्रतिदिन खुलता है और पंचायत में तैनात पंचायत सहायक प्रतिदिन उपस्थित होकर अपने काम को बेहतरीन तरीके से अंजाम देते हैं जिससे हम लोगों को ऑनलाइन कार्यों को गांव में ही कराने की आजादी मिली है अन्यथा किसी भी ऑनलाइन काम कराने के लिए हमें बाहर कहीं जाना पड़ता था और पैसे भी ज्यादा लगते थें लेकिन अब सुविधा हमारे पंचायत घर में ही है।
ग्राम प्रधान नदीमउद्दीन की सोंच
ग्राम प्रधान नदीमउद्दीन ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हर ग्रामीण को बुनियादी सुविधाएं मिले और गांव का विकास निरंतर चलता रहे। ग्रामीणों का सहयोग ही हमारे प्रयासों को सफल बनाता है।"
उन्होंने आगे कहा है कि यदि आगामी चुनाव में ग्राम पंचायत की जनता फिर से यानी तीसरी बार मौका देगी तो गांव में विकास कार्यों के साथ ही पंचायत में सरकारी अस्पताल, बैंक, बारात घर आदि प्रमुख जरूरत की चीजों के लिए काम करूंगा जोकि अभी भी प्रयासरत हूं।
ग्राम प्रधान नदीमउद्दीन द्वारा कराए गए मुख्य विकास कार्य
इंटरलॉकिंग मार्ग एवं खड़ंजा निर्माण - गांव के मुख्य मार्ग और गलियां अब इंटरलॉकिंग से मजबूत और सुगम हैं। साथ ही खड़ंजा निर्माण से भी गांव में लोगों को राहत मिली है।
पेयजल आपूर्ति सुधार - पुराने नलों की मरम्मत से लोगों को निर्बाध तरीके से जलापूर्ति हो रही है और नई पाइपलाइन की स्थापना से जल्द ही नियमित पेयजल उपलब्ध होगा क्योंकि जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी निर्माणाधीन है।
शिक्षा पर फोकस - ग्राम पंचायत में स्थित कंपोजिट विद्यालय का कायाकल्प कराने के साथ ही शिक्षा गुणवत्ता एवं मिड डे मील का कुशल संचालन किया जाता है और समय - समय पर विद्यालय की मीटिंग करके विद्यालय की हकीकत जांची जाती है।
ग्रामीण कच्चे मार्ग - सार्वजनिक स्थानों और खेत - खलिहानों में सुगमता से पहुंचने के लिए कई मार्गों पर मिट्टी पुराई कराकर उनको बेहतर बनाया गया है।
जल निकासी की सुविधा - जल निकासी जैसी भीषण समस्या से राहत देने के लिए गांव में एक बड़े नाले का निर्माण कराया गया है जिससे अब जल भराव नहीं होता है।